दरोगा बन रहा प्रधानमंत्री आवास निर्माण में रोड़ा

 


दरोगा बन रहा प्रधानमंत्री आवास निर्माण में रोड़ा


आवास निर्माण को रिपोर्ट में सही ठहराने वाला दरोगा अब मांग रहा सुविधा शुल्क, रुकवाया निर्माण।

रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क

कुमारगंज थाना क्षेत्र के तेन्धा पूरे बढ़ई गांव में प्रधानमंत्री आवास निर्माण में कुमारगंज थाने के एक नायब दरोगा द्वारा अवैध हस्तक्षेप करते हुए आवास के छत की ढलाई में बिछाए गए शटरिंग सामान को फेंकवाते हुए छत ढलाई रोके जाने का मामला प्रकाश में आया है। दरोगा की करतूतों से तंग पीड़ित लाभार्थी महिला ने एसएससी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की गुहार की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र केेे ग्राम पंचायत तेन्धा निवासी महिला सावित्री देवी पत्नी ओमप्रकाश को प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ है। लाभार्थी महिला द्वारा अपने चाचा से खरीदी गई आबादी भूमि पर आवास के संपूर्ण दीवार का निर्माण करा दिया इसी बीच महिला लाभार्थी के विपक्षी अनंतराम द्वारा आवास निर्माण रोके जाने केे लिए ऑनलाइन शिकायत की गई। शिकायत निस्तारण केेे क्रम में क्षेत्रीय उप निरीक्षक शंकर लाल यादव द्वारा साफ-साफ उल्लेखित किया गया है कि लाभार्थी महिला द्वारा अपने कब्जेे वाले मकान को गिरा कर उसी पर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराया जा रहा है मौके पर कोई भी विवाद नहीं है तथा शिकायतकर्ता को सख्त हिदायत भी दे दी गई है कि वह आवास निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप न करें। महिला द्वारा बुधवार को उक्त प्रधानमंत्री आवास के छत के ढलाई हेतु शटरिंग बिछवाई जा रही थी कि कुमारगंंज थाने के उपनिरीक्षक शंकर लाल यादव थाने के सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने शटरिंग का सामान फेकवाते हुए छत निर्माण कार्य रुकवा दिया और महिला के पति को थाने उठा ले जाया गया। उधर मौका पाकर विपक्षी अनंतराम द्वारा महिला के कब्जे वाली शेष भूमि पर अवैध निर्माण शुरू करा दिया गया। थाने केे दरोगा की करतूतों सेे तंग आकर पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी, एसएसपी सहित मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर दरोगा द्वारा सुविधा शुल्क के नाम पर 10 हजार रुपए की मांग किए जाने का आरोप लगाया है।

उप निरीक्षक शंकर लाल यादव का कहना है की उक्त मामला हमारे संज्ञान में नहीं है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत