भाजपा प्रत्याशी चंद्रबली सिंह ने किया जनसंपर्क जनता से अपने पक्ष में मांगा समर्थन



 भाजपा प्रत्याशी चंद्रबली सिंह ने किया जनसंपर्क जनता से अपने पक्ष में मांगा समर्थन।

रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।

नगर पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के  उम्मीदवार चंद्रबली सिंह ने नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में अपने समर्थकों के साथ भ्रमण कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा। 

और लोगों को विश्वास दिलाया कि नगर पंचायत क्षेत्र का चौमुखी विकास करेंगे उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गरीबों मजदूरों के निमित्त राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की बदौलत जनता मुदित है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को बिना भेदभाव से मिल रहा है। और निकाय चुनाव में जनता ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने को बेताब है। चुनाव प्रभारी राधेश्याम त्यागी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता घर-घर जनसंपर्क कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को बता रहे हैं। नगर पंचायत क्षेत्र के अकमा, पिठला, बंवा, कुमारगंज, रतापुर सहित विभिन्न वार्डों में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया इस मौके पर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संतोष शुक्ला अजय विक्रम सिंह, राजा भैया मुकेश, भानू गोस्वामी, सहित भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत