हमारी विरासत ही हमारी पहचान : डॉ. रूप कुमार बनर्जी
हमारी विरासत ही हमारी पहचान : डॉ. रूप कुमार बनर्जी
रिपोर्ट:बेचन सिंह
गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। दीप्तिमान संस्कृति फाउंडेशन फ़ॉर आर्ट कल्चर एन्ड हेरिटेज द्वारा विश्व विरासत दिवस के अवसर पर दो दिवसीय धरोहर कला प्रदर्शनी एवं कार्यशाला के दूसरे दिन समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध होमियोपैथी चिकित्सक और समाजसेवी डॉ. रूप कुमार बनर्जी ने कहा कि विरासतें हमारी पहचान हैं। इनमें हमारी खूबसूरत यादें बसतीं हैं। बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित संस्कृतिकर्मी डॉ. राजेश चंद्र गुप्त विक्रमी ने कहा कि भारतीय संस्कृति की वास्तविक पहचान ही विरासतों के संरक्षण से है। हमारे हर रीति रिवाज में हमारी विरासतों की खूबसूरत बानगी देखने को मिलती है। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी श्रीनारायण पांडेय, एसएम नूरुद्दीन व तृप्ति श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने विरासत के संरक्षण के लिए फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए आगे भी इसी प्रकार के कार्यक्रम करते रहने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। कार्यक्रम में अतिथियों को फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव व ट्रस्टी ऋतु ने सम्मानित किया। आभार ज्ञापन आयोजक रीताश्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का संचालन शुभेन्द्र सत्यदेव ने किया। इस अवसर पर शैवाल शंकर श्रीवास्तव, डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ. प्रदीप कुमार जाजोरिया, दिवाकर चतुर्वेदी, अंजनी सिन्हा, विश्वमोहन तिवारी सहित बड़ी संख्या में कलाप्रेमी गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कला गैलरी बनी आकर्षण का केंद्र :
कार्यक्रम में विरासतों को समर्पित चित्रों की गैलरी और पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसमें देश के प्रसिद्ध विरासती स्थलों की खूबसूरत बानगी पेश की गई। इस अवसर पर लोगों द्वारा अपने अपने घरों से चुनिंदा विरासती सामानों, उपकरणों, रोज़मर्रा में काम आने वाले पुराने सामानों को भी एक कोने में सजाया गया जिससे लोगों की पुराने ज़माने की पारिवारिक यादें ताज़ा हो गईं। कई लोग घर परिवार की सँजोई गई धरोहरों को देखकर भावुक हो गए।
सम्मान पा अभिभूत हुए लोग :
कार्यक्रम में पूजा सिंह को धरोहर संकल्प कृति सम्मान से सम्मानित किया गया।साथ ही श्रीमती ममता श्रीवास्तव केतन, प्राची श्रीवास्तव, महेश वर्मा, डॉ श्वेता वर्मा, शिविका सिंह , शीला शर्मा,विनय गुप्ता , अनु त्रिपाठी, अमन कुमार रौनियार, देवानंद गुप्ता , शिखर त्रिपाठी , विष्णु देव शर्मा, धीरज सिंह , गौरव गुप्ता , जनार्दन यादव , शिवम गुप्ता , अंकित , अलका , हेमंत , ज्योति श्रीवास्तव , साधना , शिवांगी , आदि सहित विश्व विद्यालय और स्कूल स्तर के विद्यार्थीयो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Comments
Post a Comment