धरोहरों की रक्षा हर नागरिक का पुनीत कर्तव्य : प्रो. राजवंत राव


 धरोहरों की रक्षा हर नागरिक का पुनीत कर्तव्य : प्रो. राजवंत राव

रिपोर्ट:बेचन सिंह 

गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। दीप्तिमान संस्कृति फाउंडेशन फ़ॉर आर्ट कल्चर एन्ड हेरिटेज द्वारा विश्व विरासत दिवस के अवसर पर दो दिवसीय धरोहर कला प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. राजवंत राव ने धरोहरों की ऐतिहासिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विरासत की थाती को संजोना इतिहास की दृष्टि से सबसे खूबसूरत काम है। हर धरोहर अपने आप में एक कहानी कहती है और पीढ़ियों की यह ज़िम्मेदारी है कि उन्हें संजो कर रखा जाय। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रक्षा एवं रणनीति अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने कहा कि विरासतों का संरक्षण एक कठिन काम है। मौजूदा समय भले ही उन्हें महत्व न दे पर आने वाला वक़्त उनकी कीमत बढ़ा देता है।


किसी भी देश समाज की संस्कृति की रक्षा उसके धरोहरों को संजो कर ही की जा सकती है। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित महापौर सत्या पांडेय ने कहा कि आज के समय में परिवार में बड़े बुजुर्ग भी धरोहर हैं और हमें उनकी मानना करनी चाहिए। उनसे हमें विरासत की बेहद उम्दा शिक्षाएं मिल सकतीं हैं। इस अवसर पर राज्य ललित कला अकादमी के सदस्य नवीन श्रीवास्तव व एमजी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओपी सिंह ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में अतिथियों को फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव व ट्रस्टी ऋतु ने सम्मानित किया। आभार ज्ञापन आयोजक डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का संचालन शुभेन्द्र सत्यदेव ने किया। इस अवसर पर रीता श्रीवास्तवा, अचिन्त्य लाहिड़ी, डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, शिशिर मुकुल, कुमार गौरव श्रीवास्तव, रामकृष्ण मिश्र, अनुपम सहाय, राहुल श्रीवास्तव, डॉ. मिथिलेश तिवारी, डॉ. शिवा त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में कलाप्रेमी गणमान्यजन उपस्थित रहे। 



कला गैलरी बनी आकर्षण का केंद्र :


कार्यक्रम में विरासतों को समर्पित चित्रों की गैलरी और पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसमें देश के प्रसिद्ध विरासती स्थलों की खूबसूरत बानगी पेश की गई। इस अवसर पर लोगों द्वारा अपने अपने घरों से चुनिंदा विरासती सामानों, उपकरणों, रोज़मर्रा में काम आने वाले पुराने सामानों को भी एक कोने में सजाया गया जिससे लोगों की पुराने ज़माने की पारिवारिक यादें ताज़ा हो गईं। कई लोग घर परिवार की सँजोई गई धरोहरों को देखकर भावुक हो गए। 




सम्मान पा अभिभूत हुए लोग
:

कार्यक्रम में प्रो. राजवंत राव, डॉ. ओमजी उपाध्याय, मेजर परशुराम गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राकेश राय, एसएम नुरूद्दीन, डॉ. आनंद कुमार सिंह, डॉ. मनोज अवस्थी, डॉ. जितेंद्र शर्मा, डॉ. योगेश यादव, डॉ. दिवाकर प्रसाद तिवारी को धरोहर संकल्प सम्मान से सम्मानित किया गया वहीं प्रो. निशा जायसवाल, धीरज सिंह, गौरव गुप्ता, निलय कुमार, तृप्ति श्रीवास्तवा, पूजा सिंह, विष्णु देव शर्मा व ज्योति श्रीवास्तवा को धरोहर संकल्प कृति सम्मान से सम्मानित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत