कप्तान की फटकार के बाद कुंभकर्णी नींद से जागी इनायत नगर पुलिस

 


कप्तान की फटकार के बाद कुंभकर्णी नींद से जागी इनायत नगर पुलिस।


एक सप्ताह से वाहन स्वामी लगा रहा था इनायत नगर थाने का चक्कर। 


ट्रक चोरी प्रकरण में पुलिस ने एक सप्ताह बाद लकड़ी आढत संचालक सहित तीन के खिलाफ दर्ज किया केस।

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क

एसएसपी की फटकार के बाद आखिरकार ट्रक चोरी प्रकरण में इनायत नगर पुलिस ने एक सप्ताह बाद लकड़ी आढत संचालक सहित तीन के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी पुलिस अभी खाली हाथ है।

बता दें कि इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल्कीपुर बाजार स्थित लकड़ी आढत से एक सप्ताह पूर्व ट्रक चोरी प्रकरण में वाहन स्वामी रमेश कुमार निवासी हिसामुद्दीन पुर ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि बीते 13 अप्रैल की रात मिल्कीपुर बाजार से चांदपुर गांव को जाने वाली सड़क के किनारे स्थित इलियास की लकड़ी आढत पर खड़ा करके अपने घर चला गया था। वहीं पर एक और ट्रक खड़ी थी जिसका चालक दिनेश यादव व खलासी वहां मौजूद था। 14 अप्रैल की सुबह लकड़ी आढत संचालक इलियास द्वारा दूरभाष द्वारा सूचना दी गई कि उनकी तरफ गायब हो गई है। जिसके बाद वाहन स्वामी रमेश कुमार मौके पर पहुंचकर देखा तो उसकी ट्रक गायब थी। जिसके बाद वह तत्काल इनायत नगर थाने पहुंचकर ट्रक चोरी की तहरीर देते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई थी। कई दिन बीत जाने के बाद मामले में कार्यवाही ना होता देख वाहन स्वामी एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई थी। जिसके बाद एसएसपी मुनिराज जी ने मामले को संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक इनायत नगर नीरज सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज करने तथा कार्यवाही का निर्देश दिया। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने पीड़ित वाहन स्वामी की तहरीर पर लकड़ी आढत संचालक इलियास, ट्रक चालक दिनेश यादव सहित खलासी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही पीड़ित वाहन स्वामी रमेश कुमार का कहना है कि पुलिस द्वारा उन पर ट्रक खोजने का दबाव बनाया जा रहा है लेकिन पुलिस मामले में खुद कार्यवाही करने से कतरा रही है।

प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया की पीड़ित द्वारा 19 अप्रैल को तहरीर दी गई जिसके बाद 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत