विद्यालय प्रबंधन ने मेधावी छात्रों को शील्ड देकर किया सम्मानित
विद्यालय प्रबंधन ने मेधावी छात्रों को शील्ड देकर किया सम्मानित
रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के नदौना में स्थित ऊँ शिवकली हौसिला प्रसाद इण्टर कालेज के मेधावी छात्रों का दबदबा रहा।
(शत् प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की )
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में ऊँ शिवकली हौसिला प्रसाद इण्टर कालेज सुखदेव नगर नदौना वर्चस्व रहा। विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं ने अच्छे अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसमें हाईस्कूल परीक्षा परिणाम (यूपी वोर्ड इंग्लिश मीडियम) से अंशिका पान्डेय 88%, अर्चिता पान्डेय 87%,
राम प्रकाश 86%, गौरव 84% एंव इण्टरमीडिएट के परीक्षा परिणाम मे खुशी पान्डेय 84% ,नेहा तिवारी 79%, राजमणि यादव 75%अंक अर्जित करके विद्यालय एंव क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। इसी क्रम में विद्यालय के अन्य कक्षाओं के मेधावी छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार के द्वारा माला पहनाकर शील्ड व मेडल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक हरिश्चन्द्र धर दूवे ने विद्यालय के अच्छे परिणाम के लिए सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को शुभकामनाएं दी तथा इसी के साथ सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रधानाचार्य वरुण धर दूवे के द्वारा छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उनकी सफलता पर बधाई दी तथा विद्यालय की अनुशासन ब्यवस्था एवं शिक्षण ब्यवस्था की सराहना करते हुए सभी अभिभावक बन्धुओं के प्रति आभार प्रकट ध्र किया।
Comments
Post a Comment