मिल्कीपुर में चर्चित लेखपाल बृजेश मीणा पांच हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

 


मिल्कीपुर में चर्चित लेखपाल बृजेश मीणा पांच हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।


महिला कांस्टेबल के लेखपाल पति को एंटी करप्शन टीम ने मिल्कीपुर तहसील गेट रिश्वत  लेते किया गिरफ्तार।  

रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत लेखपाल क्षेत्र आदिलपुर के राजस्व गांव ऊरवा वैश्य पर तैनात लेखपाल बृजेेश मीणा को काश्तकार से पांच हजार रुपए घूस लेते एंटी करप्शन टीम अयोध्या ने रंगे हाथ पकड़ लिया और गिरफ्तार कर कैंट थाने ले गई। जहां उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। बता दें कि राजस्व गांव ऊरवा वैश्य निवासी रामचंद्र ने वसीयत के आधार पर दाखिल खारिज हेतु ऑनलाइन नामांतरण प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल बृजेश मीणा द्वारा सुविधा शुल्क की मांग की जा रही थी। मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे पीड़ित कृषक रामचंद्र जरूरी दस्तावेज एवं लेखपाल द्वारा मांगे जा रहे सुविधा शुल्क के नाम पर पांच हजार रुपए लेकर तहसील पहुंच गया था जहां तहसील गेट के सामने एक जलपान की दुकान पर लेखपाल बृजेश मीणा से उसकी मुलाकात हुई इसके उपरांत रामचंद्र ने लेखपाल बृजेश मीणा को पांच हजार रुपए घूस एवं कागजात थमा दिए इतने में एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल बृजेश मीणा को रंगे हाथ धर दबोचा और गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर चले गए। पकड़े गए लेखपाल से कैंट थाने में एंटी करप्शन टीम ने कड़ी पूछताछ की और उसके उपरांत उसके विरुद्ध कैंट थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। उधर घूस लेने के आरोपी लेखपाल की एंटी करप्शन टीम द्वारा गिरफ्तारी किए जाने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और लोगों का कहना है कि उक्त लेखपाल इसके पूर्व रामपुर जोहन गांव में भी तैनात रहा जहां उसके कारनामों की चर्चा आम रही। यही नहीं 3 माह पूर्व आदिल पुर गांव निवासी एक अनाथ नाबालिग बालिका की भूमि पर दबंगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे के मामले में भी दबंगों के प्रभाव में आकर उक्त लेखपाल पीड़ित नाबालिग बालिका को कब्जा दिलाने में भी आनाकानी करता रहा किंतु मामला जिला अधिकारी के संज्ञान में आने के बाद तहसील प्रशासन हरकत में आया था और पीड़ित बालिका को उसकी भूमि पर कब्जा दिलाया जा सका था। बता दें कि उक्त लेखपाल की धर्मपत्नी मोहिनी मीणा वर्तमान समय में महिला कांस्टेबल पद पर मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के ही इनायतनगर थाने में तैनात हैं जिसे उक्त लेखपाल वर्दी में अपने साथ लेकर क्षेत्र में घूमता रहता था। क्षेत्रवासी लोगों का कहना है कि उक्त लेखपाल काश्तकारों सहित आमजन से पुलिसिया रौब गालिब करवाता था और उसी की आड़ में अवैध वसूली भी किया करता था।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत