पेंटिंग व स्लोगन के जरिए छात्रों ने दिया जागरूकता का संदेश



 पेंटिंग व स्लोगन के जरिए छात्रों ने दिया जागरूकता का संदेश 


विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर 250 छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली


  छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा 

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली  निकालकर पशुओं के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच रंगोली एवं पेटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि इस दिवस को मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य पशुओं के रोगों से सम्बंधित दवाओं पर चर्चा करना तथा उनके प्रति लोगों को जागरूक करना है।

            कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पशु चिकित्सा एवं पशुपालन के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के प्रेक्षागृह से रैली की शुरुआत की। कुलपति ने रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया । रैली नरेंद्र उद्यान, खेल मैदान से होकर प्रशासनिक भवन पर समाप्त हुई। छात्रों ने बेजुबान हैं पशु-पक्षी बेचारे-लेकिन हैं परम मित्र हमारे, चलो एक पहल चलाएं-सारे जीवों को बचाएं, जन-जन की यही पुकार-विश्व पशु दिवस का करो प्रचार आदि स्लोगन के माध्यम से व नारों की गूंज से विश्व स्वास्थ्य दिवस के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर पेटिंग व रंगोली प्रतियोगिता के जरिए छात्रों ने अपने विचारों को प्रस्तुत किया। रंगोली में वृंदा वर्मा एवं प्रांजू सिंह प्रथम स्थान पर रहीं। इंटास फार्मा से अतुलम सचान, पवन वाजपई, अमरजीत मौर्य व विश्व बैंक आनंद हेल्थ से अजय सिंह व शैलेश ने छात्रों को किट वितरित किए।  

       कार्यक्रम का संयोजन सह प्राध्यापक डा. जे.पी सिंह व डा. सत्यव्रत सिंह ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. पी.एस प्रमाणिक, कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह, उप कुलसचिव डा. सुशांत श्रीवास्तव, अधिष्ठाता डॉ एके गंगवार, प्रशासनिक  अधिकारी डा. भूपेंद्र सिंह, सह छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा . एस.पी. सिंह, सुरक्षा अधिकारी आर.के. सिंह, डा. मुकेश, डा. वी.के पाल, डा.एच.के वर्मा, डा. रूमा, पंकज सिंह सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत