बेस्ट ड्रामेबाज की खोज कर रहा रंगमंडल
बेस्ट ड्रामेबाज की खोज कर रहा रंगमंडल
नृत्य संगीत का समावेश है बेस्ट ड्रामेबाज का रीयल्टी शो;अजीत प्रताप
रिपोर्ट:बेचन सिंह
गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। वर्ष 2014 से गोरखपुर बेस्ट ड्रामेबाज जो कि एक रियलिटी शो है की शुरुआत रंगमंडल गोरखपुर द्वारा, गोरखपुर थियेटर एसोसिएशन के सहयोग से की गई अब तक इसकी चार प्रस्तुतियां हो चुकी हैं । इस कार्यक्रम में अभिनय के साथ-साथ नृत्य संगीत का समावेश है यह प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रम है, जिसमें कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया जाता है अब तक इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजपाल यादव, अतुल श्रीवास्तव, विभांशु वैभव इत्यादि जाने-माने हस्तियां उपस्थित रही हैं इस वर्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता डॉक्टर अनिल रस्तोगी है ।
अबतक नेहा भारती, विवेक शुक्ला, सुधांशु राहुल, और सृष्टि पांडेय को गोरखपुर बेस्ट ड्रामेबाज़ का खिताब मिल चुका है, जिसमें से विवेक शुक्ला आजकल कपिल शर्मा के शो में अपने जलवे बिखेर रहे है।
दिनांक 21 मई 2023 दिन रविवार को प्रातः 11:00 बजे महदीपुर स्तिथ रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज मैं ऑडिशन के माध्यम से प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा चयनित प्रतिभागियों को प्रतिस्पर्धा हेतु प्रशिक्षण के माध्यम से तैयार किया जाएगा इस कार्यक्रम हेतु 12 वर्ष से लेकर के 25 वर्ष तक के कलाकार प्रतिभाग कर सकते हैं ।
दिनांक 3 जून 2023 दिन शनिवार को ग्रैंड फिनाले रेंपस स्कूल के प्रेमचंद सभागार रतन मंच पर आयोजित होगा और इसी मुख्य कार्यक्रम में गोरखपुर बेस्ट ड्रामेबाज का चयन किया जाएगा
Comments
Post a Comment