एनएसएस संग कुलपति ने दिया स्वच्छता का संदेश


 एनएसएस संग कुलपति ने दिया स्वच्छता का संदेश  


 छात्र-छात्राओं से की पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपील 

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम, द्वीतीय इकाई एवं छात्र- छात्राओं द्वारा शनिवार को गेट नंबर एक से लेकर नरेंद्र उद्यान तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने भी एनएसएस की ईकाई के साथ मिलकर सफाई की और जमकर पसीना बहाया।  

           सुबह-सबह छात्र-छात्राओं द्वारा गेट नंबर एक से सफाई अभियान चलाया जा रहा था जिसे देखने के लिए कुलपति भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने छात्रों को सफाई करते देख स्वयं हाथ में फावड़ा लेकर काफी समय तक छात्रों के साथ श्रमदान किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अपने आसपास के पर्यावरण को भी स्वच्छ रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने जीवन का कुछ समय साफ-सफाई व पौधरोपण में भी देना चाहिए। पर्यावरण साफ-सुथरा होने से तन व मन भी स्वस्थ रहता है। सफाई अभियान का आयोजन एनएसएस अधिकारी डा. डी. नियोगी के संयोजन में हुआ। 


 

           इस माके पर कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह, सुरक्षा अधिकारी आर.के सिंह, डा. एस.पी सिंह, डा. जेपी. सिंह, डा. जे.पी सिंह, डा. एस.पी सिंह, डा. शिवनाथ,  डा. के.एन सिंह, डा. नवाज खान डा. भूपेंद्र सिंह, डा. देवनारायण डा. मुकेश, पंकज सिंह, बृजभूषण  सहित छात्र-छात्राओं ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत