ज्येष्ठ मास के दूसरे मंगलवार को तिरहुत में हुआ भव्य शर्बत वितरण
ज्येष्ठ मास के दूसरे मंगलवार को तिरहुत में हुआ भव्य शर्बत वितरण
रिपोर्ट:राहुल मिश्र
बल्दीराय । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। ज्येष्ठ मास के पावन मंगलवार को तिरहुत बाजार में भब्य शर्बत वितरण हुआ ।
सर्वप्रथम मारुतिनंदन की पूजा अर्चना के साथ आरती के बाद जयकारों के गूंज के साथ शर्बत वितरण का शुभारंभ हुआ ।
जो कि देर शाम तक अनवरत चलता रहा शर्बत वितरण राहगीरों को रोक रोक युवाओं ने बुजुर्ग,महिला,बच्चो को जमकर शर्बत पिलाया सभी राहगीरों ने खूब सराहना की।
शर्बत वितरण के आयोजक पवन मिश्रा ने बताया कि शर्बत वितरण प्रति वर्ष ज्येष्ठ में किया जाता है राहगीरों को अति शीतल स्वादिष्ट शर्बत पिलाकर मन को बहुत ही खुशी प्राप्त होती है ।
यह कार्यक्रम ऐसे ही ज्येष्ठ में चलता रहेगा।
बता दे शर्बत वितरण में दूर दराज से राहगीरों ने शर्बत का जलपान किया ।
इस अवसर पर कार्य्रकम आयोजक पवन मिश्रा,सुजीत मिश्रा ,सुरेन्द्र अग्रहरि,अनुज,अमरेंद्र कुमार,संतोष अग्रहरि, अनुराग साहू,शिवप्रसाद,विनोद अग्रहरि, संदीप,अमरीश के साथ सैकड़ो की संख्या में युवा मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment