प्रधानाध्यापक की बैठक में नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष का हुआ स्वागत

 



प्रधानाध्यापक की बैठक में नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष का हुआ स्वागत

रिपोर्ट:बेचन सिंह 

   पाली,गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। बुधवार को बीआरसी पाली के सभागार में प्रधानाध्यापको की एक बैठक खंड शिक्षा अधिकारी  रजनीश कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित हुई तथा बैठक में नगर पंचायत घघसरा के नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रभाकर दुबे जी का अध्यापकों द्वारा स्वागत और अभिनंदन भी किया गया ।

बैठक को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभाकर दुबे ने कहा की शिक्षक समाज का आइना होता है एक शिक्षक ही समाज को नई दिशा और दशा दिखाता है एक स्कूल से ही समाज का विकास होता है अगर हमारा स्कूल स्वक्ष और सुंदर होगा तो हमारा नगर सुंदर होगा हमारा प्रयास होगा की हमारा स्कूल अपने वार्ड का सबसे चमकता हुआ बिल्डिंग हो और शासन द्वारा निर्धारित सभी मानक जल्द से जल्द पूर्ण हो हम आप सभी के साथ सदैव तत्पर रहेंगे हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।

    बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हमारा  ब्लॉक एक निपुण ब्लॉक है और प्रदेश के 50 ब्लॉकों में चयनित है जिससे हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है हमे पूरे मनोयोग से लगकर अपने ब्लॉक को दिसंबर 2023 तक एक निपुण ब्लॉक बनाना है इसे हमे एक सपने की तरह जीना होगा हमे मिशन मोड में लगकर कार्य करना होगा आप अपने बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान देना होगा ।

बैठक का प्रमुख बिंदु यू डायस फीडिंग,एनआईएलपी,डीबीटी,

कायाकल्प,स्क्रीनिंग,पुस्तक वितरण फीडिंग समीक्षा,एसएमसी मेंबर फीडिंग आदि रहा ।

बैठक में प्रमुख रूप से  सुनील धर दुबे,राजन मिश्रा,हरिकेश मौर्य,ब्लॉक एआरपी अविनाश त्रिपाठी, प्रशांत पांडेय,  रुद्रनाथ धर दुबे,मार्कंडेश्वर नाथ चौबे,मनीराम यादव, अभिनव मद्धेशिया ,कुलदीप दुबे ,सौरभ राज ,प्रकांत सिंह, रितिका रमन,अश्वनी सिंह,छाया त्रिपाठी, ओमकार मद्धेशिया, शुभम सिंह आदि उपस्थित रहे ।

बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और समापन राष्ट्रगान से हुआ ।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत