प्राचीन तथा पावन बिजेथुआ महावीरन धाम पर श्रीरामचरितमानस पाठ का भव्य आयोजन
प्राचीन तथा पावन बिजेथुआ महावीरन धाम पर
श्रीरामचरितमानस पाठ का भव्य आयोजन
रिपोर्ट: राहुल मिश्र
सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर जिले में अति प्राचीन और पौराणिक धरोहर को समेटे प्रसिद्ध बिजेथुआ महावीरन धाम पर श्रीरामचरितमानस के पाठ का भव्य आयोजन 26 मई 2023 शुक्रवार के दिन किया गया है। जिसकी हवन एवं पूर्णाहुति 27 मई 2023 शनिवार को की जाएगी। इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला है ।समारोह के अध्यक्ष सुरेंद्र उपाध्याय और संतोष तिवारी हैं। भजन संध्या एवं स्वागत समारोह 27 मई शनिवार को सायं 6 बजे से शुरू होगी। इस भव्य आयोजन के संयोजक राम सजीवन तिवारी, राज पांडे, संजय गुप्ता, सचिन विश्वकर्मा, शैलेंद्र मिश्रा ,सुधाकर पांडे, विजय नाथ पांडे ,दिनेश अग्रहरी ,संदीप सिंह, जयप्रकाश मिश्रा, अवधेश शुक्ला एवं समस्त मानस परिवार मुंबई हैं। कार्यक्रम के शुभेच्छुक हिंदू धर्म नगरी के संस्थापक सुरेश मुन्ना पांडे ,प्रमुख मार्गदर्शक श्याम बाबा त्रिपाठी और प्रदीप तिवारी हैं। इस कार्यक्रम में सभी भक्तजनों और श्रद्धालुओं को सपरिवार सम्मिलित होने का निवेदन शिवसागर मिश्रा डी के तिवारी और मुन्नू वर्मा ने किया है। इस आयोजन को भव्य दिव्य और सफल बनाने के लिए मानस परिवार महाराष्ट्र के अध्यक्ष राज पांडे ने बढ़ चढ़ कर अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी मुंबई धार्मिक सेल के अध्यक्ष सुरेश द्वारकानाथ मिश्र और प्रसिद्ध उद्योगपति एवम् समाजसेवी सुभाष दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
बिजेथुआ महावीरन धाम सूरापुर-सुलतानपुर में एक बहुत प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर है। मंगलवार और शनिवार को यहाँ पर बहुत से लोग पूजा अर्चना के लिए आते हैं । रामायण में इस स्थान की अपनी कथा है। इस जगह भगवान हनुमान जब लक्ष्मण के लिए संजीवनी लाने जा रहे थे तो उन्होंने दैत्य कालनेमि को मारा और विश्राम किया था । भगवान हनुमान ने मकर कुंड में स्नान भी किया जो बिजेथुआ मंदिर के किनारे पर स्थित है। भक्त जन अपनी मनोकामना की सिद्धि के लिए यहाँ पर घंटियां चढाते है। इस पावन धाम पर श्री रामचरितमानस के सुमधुर पाठ का श्रवण कर आप सभी पुण्य की प्राप्ति व साक्षी बने ऐसा आयोजकों द्वारा आवाहन किया गया है।
Comments
Post a Comment