घूर गड्ढे की सरकारी जमीन पर दबंगों ने किया अतिक्रमण
घूर गड्ढे की सरकारी जमीन पर दबंगों ने किया अतिक्रमण
जिलाधिकारी से शिकायत के बाद भी नही हटा अतिक्रमण
रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरियारपुर मे सरकारी घूर गड्ढे के लिए आरक्षित जमीन गाटा संख्या 394 पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है शिकायतकर्ता दुर्गेश कुमार तिवारी ने बताया कि थाना समाधान दिवस एवं संपूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम से लेकर के जिलाधिकारी महोदय तक शिकायत की गई लेकिन विपक्षियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए तहसील प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया जबकि शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा बार-बार यह निर्देश दिया जा रहा है कि शिकायतों का निस्तारण सक्षम अधिकारी मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण एवं निष्पक्ष जांच कर तथा शिकायतकर्ता को संज्ञान में लेकर निस्तारण करा दें । लेकिन विपक्षी गांव निवासी चंद्रभान पुत्र राधिका प्रसाद द्वारा लेखपाल से मिलीभगत कर फर्जी रिपोर्ट गाटा संख्या 394 के बजाय गाटा संख्या 395 की फर्जी रिपोर्ट लगाकर तहसील प्रशासन को गुमराह किया जा रहा है जिसके चलते शिकायतकर्ता बार-बार तहसील का चक्कर काट रहा है घूर गड्ढे पर विपक्षी चंद्रभान द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को पीड़ित द्वारा हटवाए जाने की मांग जिलाधिकारी से की है आक्रमण से दर्जनों घरों का आवागमन प्रभावित है।
Comments
Post a Comment