पंचायत भवन पर लटका मिला ताला पंचायत सहायक रही अनुपस्थित

 


पंचायत भवन पर लटका मिला ताला पंचायत सहायक रही अनुपस्थित

रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। सरकार भले ही ग्रामीण  अंचलों में किसानों की समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सचिवालयम का निर्माण लाखों रुपए खर्च कर बनवाने का काम किया तथा किसानों की जन समस्याओं को विभाग के आला अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए पंचायत सहायकों की तैनाती की हो लेकिन ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के सौजन्य से सचिवालय पर ताला लगा कर अपने घरों पर बैठ सरकार के योजनाओं को किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज करते हुए पलीता लगा रहे हैं  मामला अयोध्या जनपद  के विकासखंड मिल्कीपुर क्षेत्र के अगरबा ग्राम सभा का है जहां पर पंचायत भवन पर लटक रहा ताला पंचायत सहायक नहीं दिखी मौजूद, वही बताते चलें कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ तमाम योजनाओं का लाभ देने का वादा करते हैं और पंचायत सहायक को पंचायत भवन पर बिठाकर ग्रामीणों में तमाम योजनाओं का लाभ देने का काम करते हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है वही ताजा मामला अगरबा ग्राम पंचायत में पंचायत भवन पर देखने को मिल रहा है जहां पर मीडिया द्वारा निरीक्षण करने के दौरान पंचायत भवन पर ना तो पंचायत सहायक दिखी और न ही पंचायत भवन खुला मिला वही अगरबा ग्राम सभा के प्रधान इंद्रसेन यादव द्वारा के द्वारा पूछे जाने पर  बताया की पंचायत सहायक आती ही नहीं है फिलहाल देखने वाली बात तो यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  बड़े-बड़े दावे तो करते हैं लेकिन जमीनी हकीकत  में खोखला नजर आ रहा हैं देखना है की इस मामले को लेकर संबंधित अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं ये तो आने वाला समय ही बताएगा। जब इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा से बात करना चाहा गया तो उनका फोन कही एक अन्य व्यक्ति के पास पड़ा रहा उसने बताया ग्राम विकास अधिकारी का फोन कमरे पर छूट गया स्पष्ट ना बता कर उसने कहा कहीं गए हुए हैं उनका फोन मेज पर पड़ा है बड़ा सवाल ये है कि जब ग्राम विकास अधिकारी का फोन गांव में भूल जा रहे हैं तथा अपनी ही मोबाइल का ध्यान नहीं रख पा रहे हैं तो कैसे ग्राम विकास का कार्य करते होंगे और आगे भी कैसे ग्राम विकास का कार्य करेंगे। राम भरोसे ही है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत