रंगकर्मी राजेंद्र श्रीवास्तव के निधन पर शोक

 


रंगकर्मी राजेंद्र श्रीवास्तव के निधन पर शोक

रिपोर्ट बेचन सिंह 

गोरखपुर: आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।गोरखपुर रंगमंच जगत के लोकप्रिय रंगकर्मी राजेंद्र श्रीवास्तव का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनकी उम्र करीब 55 वर्ष थी । वह  लंबी बीमारी से पीड़ित थे । वो पूर्वोत्तर रेलवे में सीनियर टीटीआई पद पर कार्यरत थे । उनके निधन पर नगर के रंगकर्मियों ने अपनी शोक संवेदना प्रकट की है । 

राजेन्द्र श्रीवास्तव ने तमाम नाटकों में अभिनय तो किया ही साथ ही वो संगीत के क्षेत्र में भी अपना दखल रखते थे ,उन्होंने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत विद्यार्थी जीवन से ही आरंभ की थी, बड़े भाई अशोक महर्षि जो गोरखपुर रंगमंच क्षेत्र के एक स्तंभ है से प्रभावित होकर उन्होंने रंगमंच की दुनिया मे अपना कदम रखा । सन 1990 के दशक के आसपास उन्होंने  रंगकर्मी मित्र शैलेश श्रीवास्तव के साथ प्रसिद्ध नाट्य संस्था "मंजूश्री" की स्थापना की । उन्होंने तमाम नाटकों में अभिनय किया । जिसमें प्रसिद्ध नाटक माटी गाड़ी, उसकी रोटी ,मलबे के मालिक इत्यादि है इसके बावजूद वे कभी भी संस्थागत नहीं रहे और अन्य संस्थाओं के साथ भी उन्होंने कार्य किया । रंगमांच के अलावा उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया, जिनमें विधाना तोहरे देश में , सटला ता गईला आदि ।

स्वभाव से हंसमुख एवं मिलनसार राजेंद्र जी ने कभी भी बड़े छोटे कलाकारों के बीच कोई मतभेद नहीं किया और सबके प्रिय रहे ।उनके निधन से पूरा गोरखपुर रंगमंच स्तब्ध है ।

गोरखपुर थियेटर एसोसिएशन ने एक शोक सभा कर रंगकर्मी राजेन्द्र श्रीवास्तव को अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि व्यक्त की है । शोक सभा में मानवेंद्र त्रिपाठी ,श्रीनारायण पांडेय,अजीत प्रताप सिंह ,रविंद्र रंगघर, आसिफ जहीर, प्रेम नाथ, रीना जायसवाल, दूरदर्शन केंद्र निदेशक बृजेंद्र नारायण, दीप शर्मा, रविशंकर खरे, कौशल किशोर, सतीश अकेला, राजेश राज, मीरा सिकदर, रीता श्रीवास्तव, शरद, राधेश्याम, अनूप, रचना, प्रमिला, जितेंद्र पांडेय, विवेक श्रीवास्तव, बेचन गौड़,शशिकांत, तेज नारायण, अलकक्षेंद्र, निशिकांत, राज नारायण, राजेश वर्मा,मुकेश प्रधान सहित शहर के रंगकर्मियों ने संवेदना व्यक्त की ।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत