मां की ममता व प्यार का कोई मोल नहीं डां नमिता जोशी
मां की ममता व प्यार का कोई मोल नहीं डां नमिता जोशी
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ अधिष्ठाता डा. नमिता जोशी ने महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में दीप प्रज्वलन कर किया। यह कार्यक्रम कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नृत्य के जरिए मां के अनुभवों को साझा किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिष्ठाता डा. नमिता जोशी ने कहा कि मां बच्चे के लिए पहली शिक्षक और दोस्त होती है। मां बच्चे की सभी आवश्यकताओं का ध्यान रखती है, जिसकी बच्चे को आवश्यकता होती है। डा. जोशी ने कहा कि मां की ममता और प्यार का कोई मूल्य नहें होता। सभी माताएं अपने बच्चों के चरित्र और व्यक्तित्व को आकार देती हैं। मां हमेशा बच्चों को गलत रास्ते पर जाने से रोकती हैं और बच्चे की सौ गलतियों को माफ भी करती है।
प्राध्यापक डा. सुमन प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक मां के लिए उसकी पूरी दुनिया उसके बच्चों के आसपास होती है। हम सबको अपनी माताओं का ध्यान रखना चाहिए और कभी भी उनका अपमान नहीं करना चाहिए। प्राध्यापक डा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि एक मां हमेशा अपने बच्चों को आगे बढ़ने व जीवन में कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करती रहती हैं। इस दौरान प्राध्यापक डा. साधना सिंह ने मां के अनुभव को सभी के सामने साझा किया और बताया कि किस प्रकार एक मां अपने बच्चे लालन-पालन कर बड़ा करती है। कार्यक्रम का संयोजन डा. सुमन प्रसाद मौर्य ने किया। इस मौके पर सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment