टीचर प्रीमियम लीग क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ

 



टीचर प्रीमियम लीग क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ 


खेल से आपसी भाईचारे व सौहार्द को बढ़ावा मिलता है: प्रभाकर दूबे


खेल से अंतर्निहित शक्तियों का विकास होता है:रजनीश द्विवेदी

रिपोर्ट:बेचन सिंह 

       पाली, गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।  सोमवार को वैदिक धर्म इंटर कालेज डुमरी निवास गोरखपुर के प्रांगण में टीचर प्रीमियम लीग क्रिकेट मैच  का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत घघसरा के अध्यक्ष  प्रभाकर दुबे ,विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी पाली रजनीश कुमार द्विवेदी और कार्यक्रम अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष  राजेश घर दुबे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फीता काट कर किया ।

    खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर पंचायत घघसरा के अध्यक्ष प्रभाकर दुबे ने कहा की एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिस्क का विकास होता है खेलों के माध्यम से ही हम खुद को स्वस्थ रख सकते है । खेल से आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा मिलता है । क्योंकि मानव होना भाग्य है परंतु खिलाड़ी होना सौभाग्य है ।

सभी को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी पाली ने कहा   इस लीग का शुभारंभ होना बहुत ही सुखद है क्योंकि ऐसे टूर्नामेंट से शिक्षकों का मानसिक विकास होगा और उनके अंदर सकारात्मकता का भाव आएगा क्योंकि खेल से व्यक्ति के अंतर्निहित शक्तियों का विकास होता है ।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष  राजेश घर दुबे ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी शिक्षको का एक दूसरे से समन्वय स्थापित करवाना है । इस प्रतियोगिता से हमारे सभी शिक्षक भाईयो के अंदर सकारात्मकता का भाव आएगा । आप सभी खेल को खेल भावना से खेले और खेल का भरपूर आनंद ले । खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है । आप सभी पूर्ण मनोयोग से टूर्नामेंट में प्रतिभाग करे हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है ।

इस टूर्नामेंट में बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश जिला गोरखपुर से सभी ब्लाक के शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं ।

आज का शुभारंभ मैच ब्रह्मपुर मास्टर ब्लास्टर और सहजनवा सुपरकिंग के बीच खेला गया, जिसमे सहजनवां दो अंक लेकर विजेता रहा । इस अवसर पर प्रमुख रूप से मार्कण्डेश्वर नाथ चौबे,मनीराम यादव,कुलदीप दुबे,अभिनय मद्धेशिया,सौरभ राज,अभय दीप धर दुबे,संदीप राज ,विशाल दुबे आदि उपस्थित रहे ।

      द्वितीय मैच पाली राइडर्स और बेलघाट ब्लास्टर्स के बीच खेला गया जिसमे टास बेलघाट ने जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया । पाली राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 117 रन बनाये, जिसमे अभयदीप ने नाबाद 47 रन की पारी खेली ।

 बेलघाट ब्लास्टर्स ने शानदार बैटिंग करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 9.5 ओवरों में 118 रन बनाकर मैच जीत लिया । जिसमे पवन ने 67 रन बनाकर मैन आफ द मैच का खिताब अपने नाम किया ।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत