खेलकूद से होता शारीरिक व मानसिक विकास- कुलपति
खेलकूद से होता शारीरिक व मानसिक विकास- कुलपति
वॉलीबाल ग्राउंड पर कुलपति ने किया 15 लाइट का उद्घाटन, छात्रों में खुशी
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मुख्य खेल मैदान में बने वॉलीबाल ग्राउंड पर लगे 15 लाइट का उद्घाटन किया गया। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने लाइट जलाकर इसका उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों के साथ लगभग एक घंटे तक वॉलीबाल भी खेले।
कुलपति ने कहा की विश्वविद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर है और किसी भी प्रकार की बाधा को सामने नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी खेल को खिलाड़ी खेल की भावना से खेलें। पढ़ाई के साथ-साथ खेल बहुत जरूरी है, इससे छात्रों में शारीरिक व मानसिक विकास होता है।
मत्सियकी महाविद्यालय में पढ़ने वाले चतुर्थ वर्ष के छात्र करुणा शंकर सिंह ने बताया कि डे-नाइट मैच खेलने के लिए परेशानी झेलनी पड़ती थी जिसके मद्देनजर कुलपति ने वॉलीबाल मैदान पर लाइट लगाने का निर्णय लिया जिससे की छात्रों के खेल में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो। कृषि महाविद्यालय के दीतीय वर्ष के छात्र मिनराल पटेल ने बताया कि शर्दी के मौसम में जल्दी शाम हो जाता था जिससे हम लोगों को मैच खेलने में परेशानी होती थी लेकिन अब यह बाधा कुलपति की पहल पर समाप्त हो गया है।
इस मौके पर इंजीनियर ओम प्रकाश, छात्र-छात्राएं सहित अन्य कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment