मिल्कीपुर अयोध्या से आर्य प्रयास की पांच बङी खबरों का खजाना
सोहावल के अध्यक्ष बने राज नारायण पाण्डेय, महासचिव के पद पर हुई धर्मेन्द्र वर्मा की ताजपोशी
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन की सोहावल तहसील कार्यकारिणी गठित
पत्रकार महासंगठन के अयोध्या में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन पर हुई चर्चा
सोहावल, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन की सोहावल तहसील इकाई की बैठक कस्बे के एक होटल में संपन्न हुई। बैठक में तहसील की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। युवा पत्रकार राजनारायण पाण्डेय को संगठन के तहसील अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी गई। तहसील की नई कार्यकारिणी में तहसील अध्यक्ष राज नारायण पाण्डेय, तहसील उपाध्यक्ष गौरव कुमार, तहसील महासचिव धर्मेंद्र प्रताप बर्मा तथा शैलेंद्र कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से शशांक सिंह को सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों व अन्य पदाधिकारियों को चयनित करते हुए संगठन के उत्थान के लिए कार्य करने का आग्रह किया गया है।
सोहावल के एक होटल में हुई बैठक की अध्यक्षता संगठन के तहसील अध्यक्ष राज नारायण पाण्डेय एवं शशांक सिंह ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद संगठन के जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी ने कहा कि किसी भी संगठन की प्रगति उसके सदस्यों/पदाधिकारियों के कर्तव्यनिष्ठा पर निर्भर है। ऐसे में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन भाग्यशाली है कि इसके सदस्य संगठन की रीढ़ की तरह कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सांगठनिक ढांचे को और मजबूत करने के साथ संगठन को ऊंचाईयों ले जाने के लिए संगठन से जुड़े सभी सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। श्री तिवारी ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में पत्रकारों द्वारा चौथे स्तंभ के रूप में सजग प्रहरी की भूमिका निभाई जा रही है। सरकारों को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के संबंध में संवेदनशीलता पूर्वक विचार करना चाहिए। जिससे पत्रकारों को उनका अधिकार तथा सम्मान मिल सके। जिसके वह हकदार हैं।
बैठक में पत्रकारों के उत्पीड़न पर भी गंभीर चर्चा की गई और उत्पीड़न से बचने के लिए एकजुटता पर जोर दिया गया। बैठक में संगठन का राष्ट्रीय सम्मेलन कराने की तैयारी के विषय में भी लोगों के विचारों का आदान-प्रदान हुआ। अंत में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की धर्म नगरी अयोध्या में राष्ट्रीय सम्मेलन कराये जाने पर सभी ने सहमति जताते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया। उसके बाद राष्ट्रीय सम्मेलन कराए जाने के लिए रूपरेखा बनाई गई। और संगठन से जुड़े लोगों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई। बैठक के दौरान संगठन से जुड़े पत्रकारों को जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी और तहसील अध्यक्ष राजनारायण पाण्डेय द्वारा संगठन का परिचय पत्र सौंपा गया। तहसील अध्यक्ष राज नारायण पाण्डेय द्वारा मुख्य अतिथि सहित बैठक में आए पत्रकारों को फूल मालाओं के साथ धार्मिक प्रतिमा और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक को जिला मुख्य महासचिव वेद प्रकाश मिश्र, मंडल उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र, सचिव दिनेश जायसवाल, देवेंद्र तिवारी, प्रमोद कुमार, राजेश तिवारी, अशोक कुमार द्विवेदी व अमित तिवारी सहित अन्य कई पत्रकारों द्वारा भी संबोधित किया गया। सभी वक्ताओं ने संगठन को मजबूत बनाने की बात कही।
यूपी कैटेट परीक्षा में शामिल होंगे 17 हजार 920 अभ्यर्थी
रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।उत्तर प्रदेश कृषि एवं प्रौद्योगिक संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 (यूपी कैटेट) के लिए स्नातक, परास्नातक, पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कुल 17920 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। प्रवेश परीक्षा कराए जाने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई। परीक्षा ड्यूटी में लगे ऑब्जर्वर, परीक्षा अधीक्षक, सहायक परीक्षा अधीक्षको को ट्रेनिंग दी गई । कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ट्रेनिंग के दौरान मौजूद रहे। उन्होंने अधिकारियों व कर्मियों को परीक्षा के सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
कुलसचिव डा. पीएस प्रमाणिक ने बताया कि प्रवेश परीक्षा 30 व 31 मई को आयोजित की जाएगी। छात्रों के प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड को विश्वविद्यालय की ओर से upcatetexam.net पर अपलोड कर दिया गया है जहां से छात्र-छात्राएं अपना एडमिड कार्ड डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा से आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या, सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर, कृषि विश्वविद्यालय बांदा में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए जाएंगे।
इस वर्ष स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कुल 12954 स्नातक, परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 3796 तथा पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए 1170 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 30 मई को स्नातक की प्रवेश परीक्षा प्रथम पाली में (9 से 12 बजे तक) आयोजित की जाएगी। 31 मई को परास्नातक एवं पीएचडी की प्रवेश परीक्षा प्रथम पाली में (9 से 12 बजे तक) आयोजित होगी। एमबीए में प्रवेश के लिए परीक्षाएं दूसरी पाली में आयोजित की जाएंगी जिसका समय 3 से 5 बजे तक होगा। विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए परीक्षाएं 10 शहरों में आयोजित की जाएंगी। प्रवेश परीक्षा के लिए मेरठ, अयोध्या, बरेली, लखनऊ, बांदा, आगरा, कानपुर, वाराणसी, झांसी, आजमगढ़ शहर को परीक्षा केंद्र के लिए चुना गया है।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने अयोध्या जिले का किया दौरा
रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र मे स्थित 50 शैय्या अस्पताल देवगांव एवं सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली कमियों पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की और इन कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में आने वाले प्रत्येक मरीज को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं का मिलना सुनिश्चित किया जाए।
बताते चले कि मिल्कीपुर तहसील के देवगांव में 50 बेड का अस्पताल 12 करोड़ की लागत से बनाया गया है ।अस्पताल में डाक्टर व स्टाफ नर्स समेत सभी कर्मचारियों की तैनाती शासन द्वारा की गई है । जिसका निरीक्षण करने स्वास्थ्य सचिव पहुंचे थे उनके साथ जिले के भी स्वास्थ्य विभाग के एडी स्वास्थ्य अयोध्या सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण में उन्हें डॉक्टर आवास में बिजली का कनेक्शन नहीं मिला जिसके बाद उन्होंने नाराजगी जाहिर की तथा जल्द विद्युत व्यवस्था बहाल करने का निर्देश बिजली विभाग को दिया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा से एक्सरे मशीन ,डेंटल एक्सरे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा उन्होंने डॉक्टरों की समस्याओं को सुना तथा उसे प्राथमिकता पर निस्तारित करने की बात कही । उसके बाद वे वहां से कुमारगंज के सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज पहुंचे । जहां मरीज भर्ती कक्ष में उन्हें गंदगी देखने को मिली। यही नहीं मौजूद फार्मासिस्ट से प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने अस्पताल में उपलब्ध दवाओं के बारे में पूछा तो वे मेडिसिन का नाम भी नहीं बता पाए । सीएमएस रजत चौरसिया ने रेडियोलॉजिस्ट व बेहोशी के डॉक्टर की नियुक्ति करने की बात कही जिस पर जल्द से जल्द दोनों डॉक्टरों की तैनाती करने का आश्वासन दिया ।ओपीडी में मरीजों की संख्या देख स्वास्थ्य सचिव काफी खुश दिखे । निरीक्षण में आईसीयू , दवाई स्टोर रूम रसोई को देखा जहां भोजन का मीनू व गुणवत्ता के बारे में भर्ती मरीजों से पूछा मरीजों के तीमारदारों ने अस्पताल में अच्छी सुविधा मिलने की बात कही।
एसबीआई बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ शुभारंभ
एसबीआई बैंक के मुख्य प्रबंधक ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के लाभार्थियों को दिया गया दो- दो लाख रुपए का चेक
मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
मिल्कीपुर तहसील के नगर पंचायत कुमारगंज में एसबीआई बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ हुआ केंद्र के खुलने से ग्राहकों की समस्या का समाधान हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों में खुशी देखने को मिल रही है। नगर पंचायत कुमारगंज के खंडासा मोड़ स्थित परफेक्ट ट्रेलर के बगल रिबन काटकर ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन करते हुए भारतीय स्टेट बैंक मुख्य प्रबंधक क्षेत्रीय विपणन कार्यालय अयोध्या गौरव श्रीवास्तव, ग्राहक सेवा केंद्र स्टेट हेड इरशाद अहमद, एसबीआई शाखा प्रबंधक पिठला कुमारगंज भास्कर पाण्डेय, क्षेत्रीय व्यवसायिक अयोध्या मोहम्मद जाहिद ने किया।मुख्य प्रबंधक क्षेत्रीय विपणन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि कुमारगंज नगर पंचायत में ग्राहक सेवा केंद्र के खुलने से क्षेत्रीय लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ इस केंद्र से मिलेगा। कैश निकालना कैश जमा करना, कैश ट्रांसफर करना, पासबुक एंट्री कराना समेत कई सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
ग्राहक सेवा केंद्र के स्टेट हेड इरशाद अहमद ने कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र एसबीआई ब्रांच के नजदीक होने से ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने में हम कामयाब होंगे। केंद्र के खुलने से कम समय में बैंक संबंधित कार्य हो सकेंगे नया खाता खोलने से लेकर सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, अटल पेंशन योजना आदि सभी पालिसियों के बारे में लाभ ले सकते हैं। ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ज्ञानेंद्र ने कहा कि आज ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ हो गया है , क्षेत्रीय लोगों के खाता खोलने से लेकर बैंक की सारी सुविधाओं से अवगत कराया जाएगा किसी भी ग्राहक को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के लाभार्थी रेशमा पत्नी अशरफ निवासी कंधरापुर, रामसूरत पुत्र राम पियारे निवासी रसूलपुर, उमा नाथ मिश्रा निवासी बकचुना, फूलजहां निवासी रसूलपुर मुख्य प्रबंधक विपणन द्वारा दो दो लाख रूपए का चेक दिया गया।
तहसील में प्राइवेट मुंशियों के कारनामों से त्रस्त अधिवक्ताओं ने उन्हें अब स्थाई तैनाती की रखी मांग
तहसील के नायब तहसीलदारों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
मिल्कीपुर तहसील स्थित राजस्व न्यायालयों सहित विभिन्न पटलों पर अनाधिकृत रूप से कार्य कर रहे प्राइवेट मुंशी एवं न्यायालयों पर व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्ता संघ मिल्कीपुर आक्रोशित हो उठा है। बार एसोसिएशन अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला ने तहसील प्रशासन के अड़ियल रवैया से थक हार कर अब इन प्राइवेट मुंशियों को तहसील में अस्थाई नियुक्ति प्रदान कर दिए जाने की बात कही है। उन्होंने मांगों का एक ज्ञापन तहसीलदार मिल्कीपुर को प्रेषित कर व्याप्त समस्याओं का अभिलंब निराकरण कराए जाने की मांग की है। अधिवक्ता संघ मिल्कीपुर अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला ने तहसीलदार को प्रेषित किए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि नायब तहसीलदार अमानीगंज एवं मिल्कीपुर द्वारा तहसील परिसर स्थित अपने न्यायालयों पर कामकाज न करने के बजाए न्यायालय से संबंधित पत्रावलियों को अपने आवास पर ही रखते हैं तथा आवाज पर ही प्राइवेट मुंशी राकेश तिवारी एवं टिंकू श्रीवास्तव को बैठाकर उन्हीं के माध्यम से न्यायिक पत्रावलियों में हेराफेरी करते हुए भ्रष्टाचार कराते हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि जिन विवादित मुकदमों में नायब तहसीलदार गणों का व्यक्तिगत स्वार्थ निहित हो जाता है, उन मुकदमों से संबंधित पक्षकारों को माननीय उच्च न्यायालय भेजकर डायरेक्शन मंगाते हैं और उसी डायरेक्शन का हवाला देकर यह कहते हैं कि उच्च न्यायालय का दबाव है, जल्दी-जल्दी उक्त मुकदमों को निस्तारित कर दिया जाए। जबकि अन्य मुकदमों में कभी भी सुनवाई नहीं होती। अधिवक्ताओं का आरोप है कि नायब तहसीलदारों द्वारा अपने न्यायालयों के समकक्ष ही एक दूसरा न्यायालय अपने आवास पर चलाया जाता है। अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक पत्रावली को मुआयना हेतु मांगे जाने पर अधिवक्ताओं को पत्रावली उपलब्ध नहीं कराई जाती। संगठन के अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला ने बताया कि उक्त प्रकरण से संबंधित कई बार तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता भी की गई और उन्हें लिखित ज्ञापन भी दिया गया किंतु कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस तरफ कतई ध्यान देने को तैयार नहीं है। उन्होंने बताया कि अब तहसील में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। अधिवक्ताओं का आक्रोश रुकने वाला नहीं है, किसी दिन बार और बेंच के बीच टकराव की नौबत आ सकती है। स्थिति अत्यंत भयावह हो गई है। उन्होंने बताया कि मामला अपर जिलाधिकारी महोदय के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने दूरभाष पर वार्ता की है। बुधवार को तहसील पहुंचकर नाराज एवं आक्रोशित अधिवक्ताओं से वार्ता करते हुए समस्या का निदान कराए जाने की बात भी कही है।
Comments
Post a Comment