होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी में है अपार संभावनाएं; डॉ मीतू

 


होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी में है अपार संभावनाएं; डॉ मीतू 


*विश्वविद्यालय में एमएससी फूड टेक्नोलॉजी विभाग में समन्वयक किए गए  नियुक्त

रिपोर्ट:बेचन सिंह 

गोरखपुर: आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। डिपार्टमेंट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी एवं एम0एस0सी0 फ़ूड टेक्नॉलोजी में नवनियुक्त समन्वयक डॉ अशोक कुमार डिपार्टमेंट ऑफ बॉटनी एवं समन्वयक डॉक्टर  मीतू सिंह ने औपचारिक तरीके से कार्यभार संभाला। अतिथि संकाय मोहम्मद कुरेश खान एवं प्रसनजीत सिंह ने प्राध्यापकों का स्वागत करते हुए विभाग के वर्तमान स्थिति एवं कार्यों के बारे में जानकारी दी। सह समन्वयक डॉक्टर मीतू सिंह ने आगामी सत्र में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने हेतु नवीन विचारों को साझा  करते हुए कहा की  यह अत्यधिक रोजगार उन्मुख क्षेत्र है। जहां छात्र कई उद्योगों में काम कर सकते हैं और अच्छा वेतन अर्जित कर सकते हैं। भारत के साथ-साथ विदेशों में भी होटल प्रबंधन और आतिथ्य उद्योग में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए अपार संभावनाएं हैं जो इसे एक मूल्यवान कार्यक्रम बनाती हैं।हमारा विश्वविद्यालय कुलपति के निर्देशन में छात्रों के सर्वांगीण विकाश के लिए प्रतिबद्ध है। विश्वविद्यालय द्वारा बैचलर ओफ़ होटेल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलोजी, एम॰एस॰सी॰ फ़ूड टेक्नोलोजी में आवेदन करने  की तिथि 15 माई से बढ़कर 30 माई कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी उक्त तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत