ग्रामीणों को दी गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
ग्रामीणों को दी गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
पलिया लोहानी पंचायत भवन पर लगा मेला।
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
तहसील क्षेत्र अंतर्गत हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के पंचायत भवन पलिया लोहानी पर ग्राम प्रधान अभिषेक भद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसी कार्यक्रम के दौरान समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया।
ग्राम प्रधान अभिषेक भद्र सिंह ने बताया कि गांव के पंचायत भवन पर एकत्रित लोगों को एचडीएफसी बैंक की तरफ सरकार द्वारा प्रदत्त ग्रामीण योजनाओं की जानकारी देने के साथ ग्रामीण बैंक मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मैनेजर सतेन्द्र त्रिपाठी ने सभी ग्रामीण योजनाओं के बारे विस्तार से बताया एवं समझाया। इस कार्यक्रम में बैंक अधिकारी लक्ष्मीकांत यादव, मैनेजर अभिषेक चौधरी आदि ने प्रमुख विषयों पर लोगों को जागरूक किया। बैंक की तरफ से समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मान पत्र भी दिया गया। सम्मानित होने वाले लोगों में मुख्य रूप से अजय सिंह, वीरेन्द्र दूबे, रीता देवी अभिषेक पाठक आदि रहे।
Comments
Post a Comment