वर्षों से जर्जर है धन्जौ-परसौली मार्ग, मार्ग पर चलना दुर्घटना को दावत देना जैसा
वर्षों से जर्जर है धन्जौ-परसौली मार्ग, मार्ग पर चलना दुर्घटना को दावत देना जैसा
रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
जनपद के बीकापुर- इनायत नगर सम्पर्क मार्ग पर ग्राम घुरेहटा के धन्जौ से प्रभातनगर- हैरिंग्टनगंज सम्पर्क मार्ग पर परसौली को जोड़ने वाले धन्जौ-परसौली मार्ग पर चलना खतरे मोल लेने जैसा हो गया है। मार्ग की हालत इतनी बद्तर हो चुकी है कि रोड पर जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। आस पास के लोगों ने बताया कि इस जर्जर मार्ग पर गिरकर कई राहगीर चोट खा चुके हैं। ग्राम घुरेहटा निवासी अवधेश सिंह ने डीएम को शिकायती पत्र देकर मार्ग दुरुस्त कराने की मांग की है।
अवधेश सिंह ने बताया कि धन्जौ-परसौली मार्ग की हालत इतनी खराब है कि इस मार्ग पर पग-पग पर गड्ढे हो गए हैं। सायकिल और बाइक से चलने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह से ग्राम हतवा निवासी कुलदीप शुक्ला ने कहा कि सरकार ने पिछले साल 30 नवम्बर और फिर दिसम्बर तक गड्ढा मुक्त अभियान चलाया गया था। लेकिन अभी तक इस मार्ग के गड्ढे नहीं भरे जा सके हैं। शिकायत कर्ता ने बताया कि यह मात्र 710 मीटर रोड गन्ना समिति द्वारा कई वर्षों पूर्व बनाई गई थी। लगभग दो साल से इस मार्ग की स्थिति बद से बदतर हो गई है लोगों ने यह भी भी बताया कि इनायत नगर थाना, सीएचसी और मिल्कीपुर तहसील जाने के लिए लोगों के पास मात्र यही एक रास्ता है। इसके अलावा जो दूसरा रास्ता दो तहसीलों को जोड़ने वाला इनायत नगर बीकापुर मार्ग है। उसकी हालत तो और भी बदतर है। हालांकि वह मार्ग निर्माणाधीन है। जबकि इस मार्ग को 84 कोसी परिक्रमा के रूप में सरकार ने विकसित होने का बीड़ा उठाया है फिर भी इस मार्ग पर चलना दुश्वारियां भरा साबित हो रहा है सरकार की निर्माण एजेंसी निर्माण कार्य को लेकर उदासीन दिख रही है कछुए की चाल के जैसा निर्माण कार्य हो रहा है अभी हाल ही में हुए 84 कोसी परिक्रमा पर श्रद्धालुओं के पैर में पैर में छाले तक पड़ गए थे जो सरकार की उपलब्धियों को कोस रहे थे यही नहीं सरकार भले ही ग्रामीण अंचलों में सड़कों के निर्माण के लिए कितना भी धन आवंटित कर दे लेकिन तहसील क्षेत्र की दर्जनों सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हो सकी है विधानसभा क्षेत्र मिल्कीपुर के कुचेरा से पलिया होते हुए संजय गंज मार्ग पर चलना जोखिम उठाना जैसा है यह मार्ग दो विधान सभाओं बीकापुर के सोहावल तहसील मुख्यालय तथा मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाला मार्ग है जिनके जन प्रतिनिधियों द्वारा इस सड़क पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इस सड़क निर्माण को लेकर क्षेत्रीय ग्राम वासियों ने धरना प्रदर्शन तक किया लेकिन लेकिन सड़क का निर्माण अभी तक नहीं हो सका है।
Comments
Post a Comment