कृषि विवि में दो हजार 800 लोगों ने किया योग
कृषि विवि में दो हजार 800 लोगों ने किया योग
- प्रगतिशील किसान व पदमश्री विभूषित रामशरण वर्मा रहे मुख्यअतिथि, कुलपति व उनकी धर्मपत्नी मीना सिंह ने बांटे दो हजार पौधे
रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खेल मैदान में एक अलग नजारा दिखा। कृषि विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक साथ 2800 लोगों ने एक साथ योग किया। दिलचस्प बात यह रही कि इस मौके पर बाराबंकी के प्रगतिशील किसान एवं पदमश्री से विभूषित रामशरण वर्मा को कुलपति ने मुख्यअतिथि बनाया। उन्होंने भी कुलपति के साथ योग किया और प्रतियोगिता के प्रतिभागी विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कुलपति एवं उनकी धर्मपत्नी मीना सिंह ने तुलसी व सहजन के दो हजार पौधे भी बांटे साथ ही योग के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाए रखने की बात कही।
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यअतिथि प्रगतिशील किसान व पदमश्री से विभूषित रामशरण वर्मा ने आसपास से योग के लिए पहुंचे ग्रामीणों को उन्नतशील खेती के विषय में जानकारी दी। उन्होंने विवि के छात्रों से अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करने एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बुधवार को तड़के सुबह पांच बजे से ही छात्र-छात्राएं, शिक्षक, कर्मचारी, एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस के छात्र-छात्राएं खेल मैदान में जमा हो गए। इस दौरान 2800 लोगों ने भुजंगासन, मयूरासन, सिंहासन, शलभासन, उष्ट्रासन, तितली आसन आदि प्रकार के योग को लोगों ने किया। महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव में भी योग का कार्यक्रम हुआ। जलपान सामग्री की व्यवस्था मैनेजर भास्कर पांडे के नेतृत्व में एसबीआई, पिठला की ओर से किया गया। योग करने के लिए आस-पास के ग्रामीण भी खेल मैदान पहुंच गए।
पद्मश्री रामशरण ने विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित
मिल्कीपुर :
विश्व योग दिवस के अवसर मुख्यअतिथि बाराबंकी के प्रगतिशील किसान व पदमश्री से विभूषित रामशरण वर्मा ने प्रतिभागी विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कुलपति ने विजेता प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। पोस्टर प्रतियोगिता में भूमिका वर्मा, वृंदा वर्मा को प्रथम, सोनल सिब्रा, आयुष सोलंकी दूसरे व अतुल सिंह सैनी तीसरे स्थान हासिल करने पर सम्मानित हुए। वाद-विवाद में पुष्पित जोशी एवं राघवेंद्र कटियार को प्रमाण दिया गया। कढ़ाई प्रतियोगिता में नवागिश नाज, सोनाली मौर्या, दिशा गौतम एवं भूमिका वर्मा को तीसरा स्थान मिलने पर प्रमाण पत्र मिला। रंगोली प्रतियोगिता में भूमिका वर्मा, दिशा मौर्या, प्रियंका, संगीता राजपूत, आकृति श्रीवास्तव ,अनुराधा, अतुल सिंह सैनी एवं हर्षित शुक्ला को प्रमाण पत्र मिला। निबंध प्रतियोगिता में गौरव यादव, अनुपमा, श्रेयाशी, अनुराग, मो. मेराज व अंश को प्रमाण पत्र मिला।
Comments
Post a Comment