संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी जन शिकायतें
संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी जन शिकायतें।
दिवस में 243 शिकायतों के सापेक्ष मात्र 9 का निस्तारण।
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
मिल्कीपुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी जन शिकायत। दिवस में क्षेत्र से 243 शिकायते पेश हुई जिनमें मात्र 9 शिकायतों का निस्तारण एसडीएम द्वारा मौके पर ही करा दिया गया।
एसडीएम मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल ने दिवस में आई शिकायतों के निस्तारण हेतु सभी विभागों को समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। दिवस में रनापुर गांव निवासी वेद प्रकाश यादव ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि निमडी पूरे बेलाभारी गांव के चारागाह भूमि गाटा संख्या 419 पर राजेश कुमार, संजय कुमार आदि कुछ लोगों द्वारा दबंगई के बल पर अवैध कब्जा करके छप्पर आदि रख लिया है। जिसे तत्काल हटवाए जाने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर अस्थना पूरे रसौली गांव निवासी सोहबत ने शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि गांव स्थित जंगल झाड़ी की भूमि पर राजेंद्र चौहान द्वारा छप्पर आदि रखकर कब्जा किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त भूमि से राजेंद्र चौहान का अवैध कब्जा राजस्व व पुलिस टीम द्वारा दो बार हटवाया भी गया है। लेकिन विपक्षी द्वारा दोबारा उक्त जंगल झाड़ी की भूमि पर छप्पर आदि रखकर कब्जा किया जा रहा है। इनायत नगर निवासी बाबूलाल ने क्षेत्रीय लेखपाल के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उनकी बोडे पुर गांव में गाटा संख्या 298 उनकी खतौनी के रूप में दर्ज है जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल कमलेश तिवारी ने बिना किसी आदेश के उनकी खतौनी में चक मार्ग निकालकर विवाद कराया जा रहा है।
दिवस में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, क्षेत्राधिकार मिल्कीपुर आशुतोष मिश्रा, नायब तहसीलदार मिल्कीपुर श्वेताभ सिंह, खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक, एसडीओ विद्युत अमित कुमार सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment