मिल्कीपुर के धमथुवा ग्राम पंचायत में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर

 


मिल्कीपुर के धमथुवा ग्राम पंचायत में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर 


 शिविर में 110 मरीजों का हुआ सफल स्वास्थ्य परीक्षण एवं निशुल्क दवाओं का वितरण

रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी 

 मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क


 तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत धमथुवा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। शिविर ग्राम पंचायत धमथुवा के ग्राम प्रधान मो मुस्लिम के देखरेख में संपन्न हुआ। स्वास्थ्य शिविर में आशा राज हॉस्पिटल भरतपुर सरियावा जनपद अयोध्या के प्रतिष्ठित डॉक्टर कौशलेंद्र सिंह एमबीबीएस फिजिशियन द्वारा सफल स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। चिकित्सा शिविर में कमर दर्द ,पेशाब में जलन, टाइफाइड बुखार ,मलेरिया बुखार ,डेंगू बुखार ,ब्लड प्रेशर ,शुगर, गैस्ट्रिक, सांस की बीमारी, कमजोरी, अनिद्रा ,भूख ना लगना, हाथ पैर में दर्द ,खून की कमी, ब्लड प्रेशर की जांच ,शुगर की जांच ,लीवर की जांच की गई शिविर के व्यवस्थापक डॉक्टर दीपेंद्र सिंह ने बताया कि चिकित्सा शिविर में 110 मरीजों ने अपना उपचार एवं जांच कराया शिविर में आए मरीजों का इलाज जांच एवं दवाओं का वितरण निशुल्क किया गया ।भीषण गर्मी एवं लू के चलते मरीजों की संख्या भले ही कम रही हो लेकिन डॉ कौशलेंद्र सिंह के जनसेवा की चर्चा क्षेत्र में जोरों से हो रही है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत