रसूखदार ग्राम प्रधान के आगे तहसील प्रशासन हुआ बौना


 रसूखदार ग्राम प्रधान के आगे तहसील प्रशासन हुआ बौना 


दर्जनों हरे पेड़ काटकर उठा ले जाने के बावजूद भी प्रधान पर नहीं हुई कार्यवाही 


पीड़ित ने 21 जून को जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की लगाई गुहार 

रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क

 तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत किनौली पूरे राजाराम मे दर्जनों आम व जामुन के हरे पेड़ों को जबरन काटकर सड़क निर्माण की शिकायत पीड़ित ने जिलाधिकारी महोदय से करते हुए अपने पेड़ों का मुआवजा दिलाने प्रधान पर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है ।पीड़ित किसान रामदास का आरोप है कि प्रार्थी की गाटा संख्या 1073,व 1075 मे दर्जनों पेड़ आम व जामुन के लगाए थे जिसे दबंग ग्राम प्रधान पति धर्मचंद यादव द्वारा दबंगई के बल पर जबरन काट कर उठा ले गए तथा खतौनी में जेसीबी लगाकर जबरन सड़क निर्माण कर आरसीसी लगवा दिया।  जिसकी शिकायत पीड़ित किसान रामदास द्वारा एसडीएम मिल्कीपुर और थाना प्रभारी इनायतनगर को लिखित दी गई थी लेकिन रसूखदार प्रधान के आगे तहसील प्रशासन व पुलिस ने कोई कार्यवाही करना मुनासिब नहीं समझा ।जब इस संबंध में हल्का लेखपाल से कहा गया तो उसने कहा कि पहले पैसा दो फिर नाप करूंगा जब पैसा नहीं दिया गया तो प्रधान के दबाव में आकर फर्जी रिपोर्ट लगाकर प्रशासन को गुमराह किया गया पीड़ित किसान रामदास ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए कहा कि पहले पैमाइश करवा लो यदि तुम्हारी खतौनी में सड़क बनी है तो मैं सड़क गिरवा दूंगा लेकिन हरे पेड़ों के कांटे जाने के संबंध में कोई वार्ता नहीं की जहां सरकार एक तरफ पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हरे पेड़ों को लगवा रही है वही दबंग ग्राम प्रधान द्वारा हरा पेड़ काट कर उठा ले जाने की बात सामने आई है। वह भी तहसील  मुख्यालय से 500मीटर दूर।आखिर  तहसील व पुलिस  प्रशासन  मौन क्यो।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज