भाजपाइयों ने सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन

 


भाजपाइयों ने सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन।

रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर,अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के अंतर्गत भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री ने वर्चुअली संवाद  किया, मिल्कीपुर तहसील के अमानीगंज ब्लाक मुख्यालय परिसर में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह की अगुवाई में बूथ प्रमुख एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण सुना । प्रधानमंत्री ने अपने वर्चुअली संबोधन में कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने पसमांदा मुसलमानों को तबाह कर दिया है, उनके ही एक वर्ग ने पसमांदा मुसलमानों का शोषण किया इस पर कभी चर्चा नहीं हुई, आज भी उन्हें बराबरी का हक नहीं मिलता उन्हें नीचा और अछूत समझा जाता है। यह सब पिछड़े हैं इनके साथ भेदभाव हुआ है हमने सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ इनका भी विकास किया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग सिर्फ अपने दल के लिए जीते हैं। वह ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार कमीशन की मलाई खाने का, कट मनी का हिस्सा मिलता है ।उनका रास्ता तुष्टीकरण वोट बैंक का है, गरीब को गरीब बनाए रखने वंचित को वंचित बनाए रखने से ही उनकी राजनीति चलती है। प्रधानमंत्री का वर्चुअली संवाद सुनने में प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, कुमारगंज बाजार मालिक विजय कुमार उपाध्याय "अग्गू पंडित, शीतला बाजपेई, अखंड पाण्डेय, अजय सिंह, अनूप सिंह "रानू, सर्वेश सिंह, जितेंद्र सिंह, अजीत सिंह, सर्वेश तिवारी, गौतम सिंह, अजीत गुप्ता, सुनील तिवारी, सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं बूथ प्रमुख मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत