अधिवक्ताओं की हड़ताल चौथे दिन भी जारी, तहसील में कामकाज ठप

 


अधिवक्ताओं की हड़ताल चौथे दिन भी जारी, तहसील में कामकाज ठप


एसडीएम एवं उनके पेशकार का तहसील से ट्रांसफर की जिद पर अड़े नाराज अधिवक्ता


आंदोलन के चौथे दिन सादे कागज की तलाश में भटकते रहे लोग


अधिवक्ताओं का कलम बंद हड़ताल चौथे दिन भी रहा जारी

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क

 एसडीएम मिल्कीपुर एवं उनके पेशकार की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ताओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। अधिवक्ताओं ने एसडीएम और उनकेे पेशकार के तहसील से स्थानांतरण की जिद ठान ली है। आंदोलन केेे चौथे दिन भी मिल्कीपुर तहसील में पूूूरी तरह से कामकाज ठप रहा। बता दें कि 3 दिन पूर्व बीते शुक्रवार को मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला के नेतृत्व में एसडीएम अमित कुमार जायसवाल एवं उनकेेे पेशकार की कार्यशैली से नाराज होकर विरोध जुलूस निकाला था तथा तहसील प्रशासन सहित एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। अधिवक्ताओंं का आरोप है कि तहसील परिसर स्थित एसडीएम न्यायालय की पत्रावलियां एसडीएम के आवास पर रखी जाती है जहां दलालों का पूरी तरह से वर्चस्व कायम है। अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक पत्रावली मांगे जानेे पत्रावली तक नहीं दिखाई जाती। नाराज अधिवक्ताओंं ने एसडीएम अमित कुमार जायसवाल एवं उनकेेे पेशकार के तहसील से स्थानांतरण होने तक कामकाज ठप कर कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया था। दर्जनों की संख्या में अधिवक्ताओं ने तहसील भवन के सामने बैठक कर विरोध प्रदर्शन किया।  संगठन केे अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला ने बताया कि जब तक बेअंदाज एसडीएम एवं उनके पेशकार का मिल्कीपुर तहसील से स्थानांतरण नहीं हो जाता, तहसील में सारा कामकाज पूरी तरह से ठप रहेगा। हालांकि अधिवक्ताओं का आंदोलन पूरी तरह से सफल दिखाई पड़ा, क्योंकि तहसील पहुंचने वाले जरूरतमंदों को एक सादा कागज भी खोजे नहीं मिला। सोमवार को एसडीएम ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व मत्री को संबोधित एक पत्र भेज, जिसमें उन्होंने अधिवक्ताओं द्वारा लगाए गए आरोपों न्यायालय से पत्रावियां गायब होने के मामले में वाद संख्या, पत्रावली का नाम, तारीख पेशी एवं धारा सहित विवरण उपलब्ध कराने का जिक्र किया। जिसके तुरंत बाद संगठन के अध्यक्ष की ओर से पत्र प्रेषित कर एसडीएम को आगाह किया गया कि आपसे और आपके पेशकार के साथ किसी भी दशा में कार्य कर पाने में मिल्कीपुर के अधिवक्ता पूरी तरह से अक्षम है। ऐसी दशा में आपके एवं आपके पेशकार के स्थानांतरण तक किसी भी प्रकार का कोई भी कार्य संभव नहीं है। मौके पर संगठन के पूर्व अध्यक्ष खुशीराम पांडे, अशोक कुमार श्रीवास्तव, शंभू नाथ तिवारी, शिवपूजन पांडे, अरुणेश त्रिपाठी, बृजेश कुमार मिश्रा, अमरजीत सिंह, बृजेश पांडे, एम पी सिंह, बृज नाथ मिश्रा, शशि भूषण मिश्रा, सुनील शुक्ला, अभय शंकर द्विवेदी, संदीप कुमार शुक्ला, दिनेश उपाध्याय, स्वामीनाथ उपाध्याय, प्रहलाद तिवारी, राशिद हुसैन, किशोर कुमार तिवारी, अखिलेश त्रिपाठी, दयानंद पांडे, राजेंद्र चौरसिया सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता, वादकारी एवं स्टांप विक्रेता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत