बीएसी अंतिम वर्ष में पंकज, सृजन व प्राची आर्या अव्वल

 


बीएसी अंतिम वर्ष में पंकज, सृजन व प्राची आर्या अव्वल


कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने की बीएससी अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के रिजल्ट की घोषणा 

रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बीएसी अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट गुरुवार को घोषित कर दिया गया। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कुलसचिव डा. पीएस. प्रमाणिक सहित महाविद्यालयों के अधिष्ठाता के साथ ऑनलाइन जुड़कर रिजल्ट की घोषणा की। कुलपति ने अव्वल स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।   

               आजमगढ़ के कोटवा में संचालित कृषि महाविद्यालय के बीएसी फाइनल वर्ष में कुल 61 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें से सभी छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। पंकज कुमार शर्मा प्रथम स्थान, सौरभ त्रिपाठी द्तीय और प्रिया शुक्ला ने तृतीय स्थान हासिल किया है। वहीं दूसरी तरफ कृषि विश्वविद्यालय परिसर में संचालित कृषि महाविद्यालय बीएससी अंतिम वर्ष में 120 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें समस्त छात्रों उत्तीर्ण घोषित किया गया है। इसमें प्रथम स्थान सृजन यादव प्रथम, स्मृति सिंह द्वीतीय और अनुराग श्रीवास्तव ने तीसरा स्थान हासिल किया है। विवि द्वार संचालित उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय में कुल 41 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया था जिसमें से सभी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हो गए। बीएसी फाइनल में प्राची आर्या को प्रथम स्थान, मुकेश कुमार द्वीतीय और अश्वनी रायकवर को तीसरा स्थान मिला है।    

         रिजल्ट की घोषणा के दौरान कुलसचिव डा. पीएस. प्रमाणिक, कोटवा आजमगढ़ कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. डी.के सिंह, उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. वेद प्रकाश, कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह, डा. उमेश चंद्रा आदि लोग ऑनलाइन जुड़े रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत