एसडीएम मिल्कीपुर एवं थानाध्यक्ष इनायतनगर पर महिला ने लगाया उत्पीड़न का आरोप
एसडीएम मिल्कीपुर एवं थानाध्यक्ष इनायतनगर पर महिला ने लगाया उत्पीड़न का आरोप
जिलाधिकारी एवं एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने की उठाई मांग
रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। थाना कोतवाली इनायत नगर सारी चुमना निवासिनी महिला सुषमा मिश्रा पत्नी स्वर्गीय राममूर्ति मिश्रा अधिवक्ता ने जिलाधिकारी अयोध्या एवं एसएसपी अयोध्या को लिखित शिकायत प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि 22 जून को प्रार्थिनी किसी आवश्यक काम से बाहर गई हुई थी शाम करीब 5:00 गांव में एक विवादित निर्माण को को गिराने जेसीबी के साथ एसडीएम महोदय तथा थानाध्यक्ष इनायतनगर मैं पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। घर पर मेरी लड़कियां अपनी नौकरी की पढ़ाई कार्य घर के अंदर कुंडी बंद कर रही थी ।विपक्षी जयकुमार पुत्र विकास के इशारे पर इनायत नगर थानाध्यक्ष आकर दरवाजा पीटने लगे । मेरी लड़कियो ने दरवाजा खोल दिए। उसके बाद साथ में रही महिला सिपाही ने लड़कियों का दो एंड्राइब मोबाइल छीन लिया तथा किताबों को फाड़ कर नष्ट कर दिया। कुछ ही देर बाद मैं जब घर आई तो लड़कियों ने पुलिस की सारी दास्तां बतायी ।मैंने थानाध्यक्ष तथा एसडीएम महोदय से बात की तब जाकर मोबाइल वापस किया गया। लेकिन मोबाइल की स्क्रीन नष्ट कर दिया साथ में छोटा मोबाइल लेकर चले गए यही नहीं उत्पीड़न का हद तो तब हुआ जब प्रार्थिनी का लगा हुआ हैंडपंप तोड़कर नष्ट कर दिया गया। जिसके चलते प्रार्थी के परिवार के समक्ष पीने के लिए पानी की किल्लत आ गई है। पीड़ित महिला सुषमा मिश्रा ने जिलाधिकारी महोदय तथा एसएसपी महोदय से मांग की किसी उच्च अधिकारी से जांच करा कर दोषियो के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा की जाए। जब इस संबंध मे एसडीएम अमित कुमार जयसवाल से बात की गई तो बताया कि महिला ने स्वयं अपना नल हटाया गया है।नल तोड़ने की वात निराधार है।जब कि पीड़ित महिला सुषमा का कहना है एसडीएम महोदय बचाव मे झूठा अलाप भर रहे है।
Comments
Post a Comment