- ग्रामीण महिलाओं ने सीखे योग के आसन

 



- ग्रामीण महिलाओं ने सीखे योग के आसन

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में जोरियम गांव में योग शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में हुआ। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने योग के विभिन्न आसन को जाना।

               सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ नमिता जोशी ने कहा कि अगर इंसान प्रतिदिन योग करे तो वह हर प्रकार की बीमारी से मुक्त रह सकता है। योग करने से व्यक्ति शरीर के साथ-साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहता है।खाद्य एवं पोषण विभाग की विभगाध्यछ डा. साधना सिंह ने ग्रामीण महिलाओं को योग को अपने जीवनशैली में शमिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। योग शिक्षक डा. देव नारायण ने विभिन्न प्रकार के योगासन जैसे ताड़ासन, अर्द्धचन्द्रासन, वृक्षासन, प्राणयाम और कपालभाती का प्रशिक्षण दिया।

           इस मौके पर डॉ ममता आर्या, डा जेबा जमाल, साध्वी सिंह, अनिता सिंह सहित ग्रामीण महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत