संचारी रोग और दस्तक अभियान को सफल बनाएं ग्राम प्रधान : बीडीओ
संचारी रोग और दस्तक अभियान को सफल बनाएं ग्राम प्रधान : बीडीओ
एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान
रिपोर्ट: राहुल मिश्र
सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। बल्दीराय ब्लॉक सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर बैठक आयोजित हुई। जिसमें एक से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज विभाग के साथ अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। बैठक में बीडीओ बल्दीराय सत्य नारायण सिंह ने अलग-अलग विभागों की ओर से अभियान के प्रति तैयार की गई योजनाओं के बारे में जानकारी ली। पंचायतीराज विभाग की ओर से गांव में अभियान चलाकर साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मियों की टोलियों का गठन करने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय से डॉ गया प्रसाद यादव व डॉ एसपी सिंह ने टीकाकरण अभियान के साथ अन्य कार्यों के बारे में बताया। बीडीओ ने बताया कि शासन के निर्देश पर एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग अभियान चलेगा।कार्यक्रम का संचालन एडीओ पंचायत दयावंत सिंह।बैठक में प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र तिवारी बड़े, प्रधान मोहम्मद सम्मू,प्रधान प्रतिनिधि गुलाम हैदर उर्फ बब्बू,प्रधान प्रतिनिधि कमाल खान,प्रधान प्रतिनिधि राजू सोनी,प्रधान मोहम्मद रिजवान,प्रधान उद्धव प्रताप यादव,श्याम नारायण सोनकर, बजरंग सिंह,सचिव रविकुमार राणा,अरविंद कुमार सिंह,घनश्याम यादव,चंदन गुप्ता,प्रधान प्रतिनिधि सुरेश यादव,शिवराम,महेश तिवारी,प्रिंस सिंह,राहुल यादव, राम चरित्र यादव, रंजीत कुमार,रहित चंद्रा,वेद प्रकाश यादव, हौसिला प्रसाद आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment