बlएफ व एचडीएफसी के सहयोग से चयनित किसानों को अनुदान पर दिए गए हरे चारे के बीज व प्रशिक्षण


 बlएफ व एचडीएफसी के सहयोग से चयनित किसानों को अनुदान पर दिए गए हरे चारे के बीज व प्रशिक्षण

रिपोर्ट: राहुल मिश्र 

सुल्तानपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। बल्दीराय तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा तिरहुत के ग्राम सचिवालय पर बा एफ् एचडीएफसी के सहयोग से चयनित किसानों को व पशुपालकों को प्रशिक्षण दिया गया तथा 80 प्रतिशत अनुदान पर हरे चारे के बीज को किसानों पशुपालकों को वितरित किया गया।


जिससे क्षेत्र के चयनित किसान लाभान्वित हुए बा एफ एचडीएफसी के सहयोग से संचालित परियोजना के अंतर्गत चयनित पशुपालकों को तकनीकी विशेषज्ञ व जोनल अधिकारी दिनेश शुक्ला द्वारा टीकाकरण व हरे चारे के बारे में बताया गया इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जावेद सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार चतुर्वेदी तथा केंद्र प्रभारी तिलकराम वर्मा सहित चयनित किसान उपस्थित रहे इस योजना के तहत तमाम चयनित किसान व पशुपालक लाभान्वित हुए जिसकी क्षेत्रीय लोगों द्वारा प्रशंसा की गई।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत