10 मोहर्रम का निकला जुलूस चप्पे चप्पे पुलिस रही तैनात


 10 मोहर्रम का निकला जुलूस चप्पे चप्पे पुलिस रही तैनात


दस्वी मोहर्रम पर प्रशासन अमले की देखरेख में हुआ सम्पन्न उप जिलाधिकारी विदुषी सिंह


पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रही उपद्रवीयों पर रही कड़ी नजर:-क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार



क्षेत्र में दिन भर पुलिस दस्ते के साथ गस्त पर रहे थाना अध्यक्ष अमरेंदर बहादुर सिंह


रिपोर्ट:- राहुल मिश्र 

बल्दीराय, सुल्तानपुर।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।

 तहसील क्षेत्र के पटैला, नंदौली, सोनवरसा, इब्राहिम पुर, बघौना, पारा बाजार इसौली चक कारीभीट, में हर साल की तरह आज योमे आशूरा के दिन दस मोहर्रम को ताज़िया का जुलूस  निकाला गया। किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लिए तहसील प्रशासन एंव पुलिस प्रशासन चप्पे चप्पे पर मौजूद रहा। क्षेत्र में ताजियों के जुलूस को निर्धारित समय पर अपनी पुराने रास्ते से होते हुये कर्बला पहुँच कर सिपुरदे खाक किया गया। जुलूस में अन्जुमनों नें नौहा व मातम ,ज़ंज़ीर का मातम किया जगह जगह शबीले हुसैन का विषेश प्रबन्ध लोगों के तरफ से किया गया।


कर्बोबला के वाकये को लोगों द्वारा बयान किया गया कर्बोबला का वह मंजर वह तारीख बड़ी कयामत की तारीख थी मोहर्रमुल हराम की दस तारीख को कर्बला में हजरत इमाम हुसैन रजियल्लाह ताआला अन्हो पर इतना जुल्म हुआ है की कोई भी बयान नही कर सकता जब इमाम हुसैन और उनके 72  साथियों को आज ही के दिन शहीद के दिया गया और उनके पूरे परिवार को कैदी बना लिया गया और उनके छोटे छोटे बच्चों को नग्गे पावँ कर्बला की जलती हुई रेत पर चलाया गया सारे परिवार को एक रस्सी में गले से बांधा गया और जबरजस्ती चलाया जाता जब बच्चे न चलते तो उनको और माँओं को कोड़े से मारते दुनिया मे कोई ज़ुल्म यानी अत्याचार बाकी न रहा की जो इमाम हुसैन के साथ और उनके घरवालों के साथ न हुआ हो इतना सब होते हुये भी इमाम हुसैन जीत गये और  यज़ीद मिट्टी में मिल गया सब कुछ लुटा कर इमाम हुसैन चौदह सौ साल बाद आज भी पूरा जहां हुसैन हुसैन कह रहा है और यज़ीद का कोई नामो निशान नही है। तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दसवीं मोहर्रम पर निकले जुलूस में तहसील प्रशासन के उप जिलाधिकारी विदुषी सिंह एंव पुलिस प्रशासन के साथ क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार बड़ी मुस्तैदी से लगें रहें। बल्दीराय थाना अध्यक्ष अमरेंदर बहादुर सिंह, पारा चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सिंह सोनकर, कांस्टेबल इंद्रेश कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, पवन कुमार सहित भारी संख्या पुलिस पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ डटे रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय