उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रही विद्युत आपूर्ति


उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रही विद्युत आपूर्ति

रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 

 हैरिंग्टनगंज सबस्टेशन के हरिनाथपुर फीडर पर पिछले 12 घंटे से बिजली सप्लाई बाधित है। बताया जा रहा है कि हाईटेंशन लाइन का डिक्स पंचर हो गया था। अभी तक बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो पाई है। उपभोक्ताओं ने बताया कि बीती रात 3:30 बजे से बाधित हुई सप्लाई सोमवार की शाम तक बहाल नहीं हो पाई है। लोगों के फोन तक स्विच आफ हो गए हैं। घरों पर रखी गई पानी की टंकियां बिजली सप्लाई न मिलने से पूरी तरह खाली हो गई हैं। मजे की बात यह है कि सप्लाई क्यों बंद की गई है, इसका वाजिब जबाब कोई नहीं दे रहा है। किसानों एवं विद्युत उपभोक्ताओं में सप्लाई न मिलने से जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है।

बताया गया कि हैरिंग्टनगंज विद्युत सबस्टेशन के आदिलपुर खड़भड़ेपुर, परवर पारा, रेवतीगंज बाजार, ढेमा वैश्य, ढेमा शिवबक्श राय, घुरेहटा, डीह पूरे बीरबल, पूरे दरियाव सिंह, जहानपुर, हतवा सहित दर्जनों गांवों में बिजली सप्लाई रविवार की रात से ही बाधित हो गई है। उपभोक्ता बार बार हैरिंग्टनगंज विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता रवि सिंह को बिजली सप्लाई के लिए फोन मिला रहे हैं, लेकिन उनका फोन कॉल रिसीव नहीं  हो रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय