एससी एसटी जैसी गंभीर धराओ में आरोपी अभियुक्त को मिली जमानत युवा फौजदारी अधिवक्ता पंकज दूबे ने पेश की दलील

 


एससी एसटी जैसी गंभीर धराओ में आरोपी अभियुक्त को मिली जमानत युवा फौजदारी अधिवक्ता पंकज दूबे ने पेश की दलील

 सुल्तानपुर, कूरेभार।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।

रिपोर्ट:- राहुल मिश्र 


कूरेभार थाना  क्षेत्र के मंगल का पुरवा मौजा मुशहर नचना स्थिति गांव का है जहा कुछ समय पहले जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी जिसमे सोहन पुत्र खुशियाल,राजाराम इत्यादि लोगो को चोट आई थी उक्त प्रकरण में  नजदीकी थाने पर सूचना मिलने पर पुलिस ने एफ आई आर पंजीकृत कर आरोपी अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही किया था उक्त प्रकरण में आज आरोपी अभियुक्त शनि यादव की तरफ फौजदारी अधिवक्ता पंकज दूबे न्यायालय में दलील पेश किया जिससे न्यायालय ने संतुष्ट होकर आरोपी अभियुक्त को जमानत प्रदान कर दिया।।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज