एक वर्ष में विद्यालय में हुई तीन बार चोरियां ,पुलिस नहीं कर सकी खुलास


 एक वर्ष में विद्यालय में हुई तीन बार चोरियां ,पुलिस नहीं कर सकी खुलासा 


 मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 

रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी 

पुलिस सर्किल मिल्कीपुर के खंडासा क्षेत्र के बांसगांव में स्थित महारानी सुख माता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांसगांव में एक वर्ष में विद्यालय के अंदर तीन बार चोरियों को चोरों ने अंजाम दिया, लेकिन एक भी चोरी का खुलासा खंडासा पुलिस नहीं कर सकी ।पीड़ित विद्यालय के प्रधानाचार्य उमा नाथ शुक्ला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि रविवार को रात विद्यालय में लगे पानी के मोटर को चोरों ने पार कर दिया ,यही नहीं 26अक्टूबर 22 तथा 26 जून 23 को भी अज्ञात चोरों ने विद्यालय का पिछला दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने कार्यालय से स्टेशनरी बच्चों के खेलने के सामान तथा अन्य कीमती सामान पार कर दिए थे ,जिसकी भी शिकायती तहरीर पीड़ित द्वारा थाना खंडासा पर दी गई थी लेकिन आज तक चोरियों का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है।जिसके चलते तीसरी बार भी रविवार को चोरो ने मोटर चोरी का अंजाम दिया ।घटना को लेकर क्षेत्र में भय व्याप्त है तथा पुलिस की रात गस्ती को भी बेखौफ चोरों द्वारा बाय बाय करते हुए चोरियों को अंजाम दिया जा रहा है ऐसे में लोगों का आरोप है कि गश्ती पुलिस गश्त करने के बजाए कहीं किसी चौराहे पर आराम फरमा कर गहरी नींद के खर्राटे भरती है। नहीं तो बेखौफ चोर इस तरह से चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम ना दे पाते पीड़ित उमा नाथ शुक्ला ने मुकदमा दर्ज कर चोरी के खुलासे की मांग की है

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज