मारपीट कर दुकान में तोड़फोड़ करते हुए की लूटपाट

 


मारपीट कर दुकान में तोड़फोड़ करते हुए की  लूटपाट


आरोपियो के विरुद्ध  पुलिस ने गंभीर धाराओ मे केस किया दर्ज 


 मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 

रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी

 थाना  कोतवाली इनायत नगर पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र के ग्राम उरुवा वैश्य निवासी हरीश कुमार पुत्र देवी प्रसाद तिवारी ने दबंगों द्वारा जमीनी विवाद को लेकर उनकी दुकान मेंं तोडफ़ोड़, मारपीट व लूटपाट करने की है पीड़ित ने घटना की इनायत नगर पुलिस को तहरीर देते हुए दबंगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है 

        पुलिस को दी गयी तहरीर में हरीश कुमार ने कहा है कि शनिवार को पवन कुमार, राम चन्द्र पुत्र मुकेश यादव, मनीराम यादव पुत्र हरि शंकर यादव निवासी ग्राम मदरहिया माझा थाना कोतवाली अयोध्या अपने दर्जनों साथयों के साथ पेट्रोल पंप के पास स्थित भतीजे अशोक कुमार की दुकान पर आये, और हेमन्त यादव ने मेरे भतीजे के सिर पर असलहा लगा कर मारा पीटा और दुकान में तोडफ़ोड़ करके  दुकान में लूटपाट की।

      हरीश ने बताया कि गुहार लगाने पर जब आसपास के लोग दौडे तो आरोपी जान से मार डालने की धमकी देते हुए फरार हो गये। भागते समय हमलावरों की मोटरसाइकिल यूपी 42 AL,4211 घटना स्थल पर ही छूट गई थी तथा अन्य आरोपी स्कॉर्पियो नंबर यूपी 42 BA, 47 48 से भागने में कामयाब हो गए। घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी रजनीश पांडे पुलिस  फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है।  हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी रजनीश पान्डेय ने बताया कि हरीश कुमार पुत्र देवी प्रसाद तिवारी की तहरीर पर थाना इनायतनगर पर पुलिस ने पवन कुमार निवासी मदरहिया माझा थाना कोतवाली अयोध्या, रामानंद यादव निवासी पलिया माफी थाना इनायतनगर ,मनीष कुमार निवासी मदरहिया माझा थाना कोतवाली अयोध्या ,प्रभात यादव निवासी पलिया माफी थाना इनायतनगर, रितेश कुमार यादव पलिया माफी थाना इनायतनगर ,हेमंत यादव निवासी निवासी देवकली माफी थाना इनायतनगर ,सहित 50 अन्य के विरुद्ध धारा 143 ,323 395, 452 ,504, 506, 427 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय