सेवानिवृत्त वरिष्ठ आशुलिपिक को कुलपति ने दी विदाई


 सेवानिवृत्त वरिष्ठ आशुलिपिक को कुलपति ने दी विदाई


कुलपति कार्यालय में विदाई सम्मान समारोह का हुआ आयोजन


मिल्कीपुर  अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 

रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी 


आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ आशुलिपिक समर हैदर के सेवानिवृत्त होने पर समारोह पूर्वक विदाई दी गई। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह व कुलपति के सचिव डॉ जसवंत सिंह ने सेवानिवृत्त कर्मचारी को मोमेंटो एवं अंग वस्त्र देकर उनको विदाई दी। 

           कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि कुलपति कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी निष्ठा एवं लगन के साथ कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि कुलपति कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों की कोई समय सीमा नहीं है, और आवश्यकता पड़ने पर यह 12- 12 घंटे भी काम करते हैं।  सेवानिवृत्त होने के बाद भी हम सभी इनके कार्यों को याद रखेंगे। कुलपति ने कहा कि अन्य लोगों को भी इनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। कुलपति के सचिव डॉ जसवंत सिंह ने कहा कि कुलपति कार्यालय हमेशा एक परिवार की तरह काम करता है। यहां काम करने वाले हर कर्मचारी एक दूसरे के परस्पर सहयोग के साथ काम करते हैं। कड़ी मेहनत एवं परिश्रम के कारण समर हैदर ने यह मुकाम हासिल किया है।

        इस मौके पर कुलपति के सचिव डॉ जसवंत सिंह, अमरनाथ सिंह, शैलेंद्र श्रीवास्तव, विनय सिंह, अरुण श्रीवास्तव, संतराम यादव, जितेंद्र श्रीवास्तव, शेषमणि तिवारी सहित कुलपति कार्यालय के अन्य कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय