एकीकृत नाशी कीट प्रबंधन पर एक दिवसीय गोष्ठी संपन्न


 एकीकृत नाशी कीट प्रबंधन पर एक दिवसीय गोष्ठी संपन्न

 

रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी 


मिल्कीपुर-अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।


विकासखंड मिल्कीपुर के राजस्व ग्राम गुजरा मऊ में कृषि विभाग द्वारा एकीकृत नाशी कीट प्रबंधन पर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। मिल्कीपुर कृषि रक्षा इकाई प्रभारी डॉ अवधेश कुमार द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि किसान भाई बीज बुवाई से लेकर कटाई मड़ाई व अनाज के भण्डारण तक जैविक चीजों का ही प्रयोग करें। बताया कि वर्तमान में दलहनी फसल जैसे अरहर,मूंग एवं उर्द तथा श्रीअन्न की बुवाई का समय चल रहा है जिसमे किसान भाई जैविक फफूंद नाशक ट्राइकोडरमा से बीज को उपचारित करके ही बीज की बुवाई करें।जिससे बीज के जमाव के बाद फसल में बीमारी लगने की संभावना को कम करके अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है।गोष्ठी को कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक अर्जुन यादव द्वारा किसानों को जैविक खेती एवं उसके प्रबंधन के बारे में विस्तार से किसानो को बताया।ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने किसान सम्मानित के बारे में बताने के साथ-साथ किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन पर भी जानकारी दिया। एक दिवसीय गोष्ठी में कृषि विभाग के कर्मचारी रक्षाराम यादव, आभाष श्रीवास्तव, सुशीला,श्रीराम मौर्य समेत बड़ी संख्या में संख्या में किसान भाई उपस्थिति रहे।

 

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय