गंगा वलीपुर में आपदा राहत चौपाल लगा लोगों को किया जागरूक

 


गंगा वलीपुर में आपदा राहत चौपाल लगा लोगों को किया जागरूक

रिपोर्ट:- राहुल मिश्र 

सुलतानपुर- बल्दीराय। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 

 तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा गंगापुर वलीपुर में एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह की अध्यक्षता में आपदा राहत चौपाल लगाया गया।राहत चौपाल लगा कर ग्रामीणो को बरसात के मौसम में आकाशीय बिजली,सर्पदंश इत्यादि आपदाओं से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया।एसडीएम ने बचाव के उपाय बताते हुए कहा की सावधानी ही बचाव है। बरसात के मौसम में आकाशीय बिजली गिरने से कई दुर्घटनाएं हो गई।जिसमें लोगों की मौत हो गई।उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि खराब मौसम में अगर आप बाहर हैं तो तत्काल पक्के मकान में चले जाएं।तालाब एवं हाईटेंशन लाइन एवं बिजली के खंभों से दूर रहें।अपने पशुओं को सुरक्षित जगहों पर बांधे तथा खेतों में अगर काम कर रहे हैं तो सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। गरज एवं चमक होने पर तत्काल अपने घरों के विद्युत प्लग को स्विच से निकाल दें। बिजली के चमकने एवं बादल के गरजने पर पेड़,मोबाइल टावर तथा ऊंचे मकानों के नीचे शरण न लें। ऐसे समय मोटर साइकिल या साइकिल से बाहर न घुमे। इसके अलावा मोबाइल फोन या लैंडलाइन का प्रयोग न करें तथा बच्चों को बाहर ना खेलने दें। उन्होंने कहा कि सतर्कता ही बचाव कर सकता है।इस मौके पर पूर्व प्रधान डॉ रामदास यादव, राजस्व निरीक्षक कुँवर बहादुर यादव,लेखपाल राधेश्याम कनोजिया,जगत पाल निषाद,ननकऊ, भानुमती निषाद,हंसराज आदि रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय