उपभोक्ता ने संविदा कर्मी से की अभद्रता व मारपीट
उपभोक्ता ने संविदा कर्मी से की अभद्रता व मारपीट
संविदा कर्मी ने धमकी तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का लगाया आरोप।
अवर अभियंता सहित संविदा कर्मियों ने कार्यवाही हेतु पुलिस को दी तहरीर।
संविदा कर्मियों ने उपभोक्ता की कार्यशैली से नाराज लामबंद होकर बैठे धरने पर।
रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर, अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क
इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदीन गांव में विद्युत उपभोक्ता के पुत्र द्वारा संविदा कर्मी से अभद्रता व जान से मारने की धमकी सहित सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। अवर अभियंता ने पुलिस को तहरीर देते हुए मामले में कार्यवाही की गुहार लगाई है। हालांकि पुलिस अभी मामले में प्राथमिकी कायम नहीं कर सकी है।
इनायत नगर थाना के विद्युत उप केंद्र मिल्कीपुर अंतर्गत इनायतनगर पूरे हरदीन गांव में विद्युत विभाग की टीमों द्वारा बृहस्पतिवार को बकायेदार उपभोक्ताओं के बिल वसूली का अभियान चला कर उपभोक्ता विंध्य राज यादव पुत्र रामानंद व काशीराम यादव पुत्र कन्हैया लाल के परिसर को चेक किया गया तो पाया गया कनेक्शन नंबर 57311003000 पर बकाया विद्युत बिल 70 हजार 4 सौ 21 रुपया बकाया है जिसे जमा करने हेतु उपभोक्ता से कहा गया। उपभोक्ता द्वारा बिल जमा करने से इनकार किया गया जिसके बाद कनेक्शन विच्छेदन की रसीद देकर विच्छेदन किया जाने लगा तो उपभोक्ता द्वारा चेकिंग टीम को भद्दी भद्दी गालियां दी गई। कनेक्शन काट रहे संविदा कर्मी लाइनमैन अंकित कुमार के साथ मारपीट की गई किसी तरह चेकिंग टीम द्वारा कनेक्शन काटा गया। टीम के वापस आने के बाद बिना बकाया जमा की है उपभोक्ता द्वारा कनेक्शन जुड़वाए जाने का दबाव बनाया गया। कनेक्शन न जोड़ने पर शाम को संविदा कर्मी लाइनमैन अंकित कुमार का इंद्राज यादव द्वारा फोन करके अभद्र भाषा में मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां एवं जान से मारने की धमकी दी गई जिससे संविदा कर्मी मानसिक प्रताड़ित होते हुए वह डरा व सहमा है।
वही संविदा कर्मियों को घटना की जानकारी मिलते ही सभी कर्मी लामबंद होकर अधिशासी अभियंता विद्युत कार्यालय के सामने मामले में कार्यवाही को लेकर धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही अधिशासी अभियंता एसएन यादव व उपखंड अधिकारी मिल्कीपुर अमित कुमार सिंह सहित अवर अभियंता मिल्कीपुर रामचरित्र मौके पर पहुंचकर संविदा कर्मियों को मामले में प्राथमिकी कायम कराने सहित कार्यवाही का आश्वासन देने पर आक्रोशित संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन को स्थगित किया। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो संविदा कर्मी अंकित कुमार द्वारा आए दिन सभी ग्रामीणों को अक्सर परेशान किया जाता है और सीधे-साधे ग्रामीणों को धमकाया भी जाता है।
उपखंड अधिकारी मिल्कीपुर अमित कुमार सिंह ने बताया संविदा कर्मी लाइनमैन से उपभोक्ता विंध्य राज यादव द्वारा अभद्रता व जान से मारने की धमकी देने सहित सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के संबंध में अवर अभियंता रामचरित्र सहित दर्जनों संविदा कर्मियों द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है। जब तक मामले में कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक संविदा कर्मियों द्वारा कार्य बहिष्कार किया गया है। प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर नीरज सिंह ने बताया मामला उनके संज्ञान में नहीं। तहरीर मिलते ही कार्यवाही की जाएगी।
Comments
Post a Comment