संवेदनशील ताजिया जुलूस मार्ग का प्रशासन ने निरीक्षण किया
संवेदनशील ताजिया जुलूस मार्ग का प्रशासन ने निरीक्षण किया
रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर-अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।
जिले के अति संवेदनशील कर्बलाओं में से एक खिहारन कर्बला के ताजिया जुलूस मार्ग का निरीक्षण पुलिस प्रशासन ने किया।निरीक्षण से पहले हिंदू- मुस्लिम समुदाय के संभ्रांत व्यक्तियों तथा पुलिस प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक मदरसा करमडांडा के प्रांगण में हुई।जहां उपस्थिति सभी लोगों ने एक सुर में आगामी त्योहार मिलजुल कर मनाने का निर्णय लिया।बैठक में मिल्कीपुर प्रथम से भाजपा जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा तथा ताजिया कमेटी के मोहम्मद वसीम खान ने अपने-अपने विचार रखते हुए मोहर्रम त्योहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने में पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।बैठक में मौजूद कोतवाल नीरज सिंह ने ताजिया कमेटी से जुड़े ताजियादारों से जुलूस मार्ग में आने वाली समस्याओं को पूछा जिस पर अरमारूपीपुर,मेहदौना,मीठेगांव,कर्मडांडा,सारी,उदयराज का पुरवा आदि गांवों के ताजियादारों ने जुलूस मार्ग पर पेड़ की डाल,जलभराव तथा बिजली के तार होने की समस्या बताई जिस पर इनायतनगर कोतवाल ने थाने के उपनिरीक्षक अक्षय कुमार पटेल एवं ब्रह्म दत्त पांडेय को तत्काल मौका मुआयना कर निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।कोतवाल ने शांति की अपील करने के साथ साथ अराजक तत्वों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी को कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।अराजकता फैलाने वाले तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। बताते चलें कि वर्ष 2012 में जुलूस मार्ग में पीपल की डाल को लेकर दो समुदायों के बीच में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। मामले में प्रशासन ने घंटों चले विवाद के बाद कड़ी मशक्कत करते हुए संभ्रांत लोगों के सहयोग से सुलह समझौता कराकर ताजिया जुलूस सकुशल संपन्न कराया था।संवेदनशीलता के कारण पुलिस को यहां प्रतिवर्ष विशेष सतर्कता बरतनी पड़ती है। इसी कड़ी में शनिवार देर शाम 7:30 बजे उच्चाधिकारियों ने भी खिहारन कर्बला की संवेदनशीलता को देखते हुए ताजिया जुलूस मार्ग व कर्बला का निरीक्षण किया था।निरीक्षण के दौरान मिल्कीपुर एसडीएम राजीव रतन सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष निगम ने जुलूस मार्ग,कर्बला प्रवेश मार्ग,मेला स्थल आदि स्थानों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए मेला स्थल पर साफ सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था कराने के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया है।
Comments
Post a Comment