काम में लापरवाही पाए जाने पर सफाईकर्मचारी हुआ निलंबित


काम में लापरवाही पाए जाने पर सफाईकर्मचारी हुआ निलंबित


बल्दीराय सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 

रिपोर्ट:- राहुल मिश्र 

काम में लापरवाही पाए जाने पर सफाई कर्मी तथा सफाई कर्मचारी संघ बल्दीराय के अध्यक्ष वेद प्रकाश यादव निलंबित कर दिए गए। विभाग में बिना किसी सूचना के ड्यूटी से नदारद रहने एवं तैनाती स्थल पर नियमित रूप से न जाने सहित कई आरोपों के चलते बल्दीराय ब्लॉक के ग्राम पंचायत रैना जगदीशपुर में तैनात सफाई कर्मी वेद प्रकाश यादव को निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ल ने बताया सफाई कर्मचारी बेद प्रकाश यादव पंचायतघर विद्यालय परिसर नाली की भी सफाई नहीं कर रहा था। मामले की जांच भदैंया के सहायक विकास अधिकारी पंचायत को सौंपी गई है। सफाई कर्मचारी वेद प्रकाश यादव से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मुझे बल्दीराय ब्लाक कार्यालय पर अटैच किया गया है मैं प्रतिदिन के ड्यूटी वही करने जाता हूं कार्यालय संबंधी जितना काम दिया जाता है सारा काम करता हूं और मुझे बिना किसी नोटिस और निर्देश के एकाएक निलंबित कर दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज