विद्युत विभाग ने आयोजित किए वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम

 


विद्युत विभाग ने आयोजित किए वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम


विद्युत विभाग ने आयोजित किए वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम



मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।

रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी 

 सरकार द्वारा चलाए जा रहे बृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत विद्युत विभाग द्वारा तहसील मुख्यालय के निकट स्थित उपखंड कार्यालय मिल्कीपुर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृक्षारोपण अभियान में उपखंड अधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा तहसील व ब्लॉक के आला अधिकारियों , पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर को कार्यक्रम में शामिल होकर पौध रोपित करने का आग्रह किया। विद्युत विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आशीष निगम, खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत सत्यनरायन यादव सहित एडीओ पंचायत सुरेंद्र राव ने पहुंचकर उपखंड कार्यालय परिसर में पौध रोपित करके मौजूद लोगों को वृक्षारोपण किए जाने हेतु प्रेरित किया। वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत मिल्कीपुर व हैरिंग्टन गंज विद्युत उपकेंद्र परिसर में विभिन्न प्रजातियों आम, जामुन, अमरूद, सागौन व शहतूत के लगभग 200 पौध रोपित किए गए। कार्यक्रम में आए अधिकारियों व कर्मचारियों सहित ग्रामीणों को उपखंड अधिकारी मिल्कीपुर अमित कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। उपखंड अधिकारी मिल्कीपुर अमित कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के तहत उप केंद्रों पर विभिन्न प्रजातियों के लगभग 200 पौधे रोपित किए गए। उन्होंने यह भी कहा की वृक्षारोपण अभियान के तहत पेड़ लगाने एवं उन्हें सहेजने की भी जिम्मेदारी हमें बखूबी निभानी चाहिए। पर्यावरण को बचाना हम सबकी  अपनी जिम्मेदारी है , तभी हमें शुद्ध हवा एवं जीवन के लिए बेहतर वातावरण मिल पाएगा। इस मौके पर राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय