अभियान थिएटर ग्रुप ने रचा इतिहास

 


अभियान थिएटर ग्रुप ने रचा इतिहास


 गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क।


रिपोर्ट:- बेचन सिंह 

फिल्म एक्टिंग के क्षेत्र में इस वर्ष गोरखपुर को जो उपलब्धि मिली है, उसे लंबे समय तक याद किया जाएगा ।अभियान थिएटर ग्रुप के कलाकार अफ्फान नवाब और प्राणेश कुमार का चयन भारत के सर्वश्रेष्ठ फिल्म एक्टिंग इंस्टीट्यूट FTII पुणे में हुआ है, जबकि भारतेंदु नाट्य अकादमी के छात्र दिव्य शुक्ल का चयन भी इसी संस्थान में हुआ  है। पूरे देश से अभिनय में केवल 11 कलाकारों का चयन इस संस्थान में होता है। जया बच्चन ,डैनी ,मिथुन चक्रवर्ती, मुकेश खन्ना, नसीरूद्दीन शाह ,ओम पुरी, राजकुमार राव, शत्रुघ्न सिन्हा, सतीश कौशिक, प्रकाश झा, संजय लीला भंसाली आदि ने भी यहीं से प्रशिक्षण लिया  है। यह पहला अवसर है जब गोरखपुर के तीन -तीन कलाकारों का चयन एफटीआईआई में हुआ है ।इसके पूर्व राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में भी अभियान थिएटर ग्रुप के तीन रंग कर्मियों दीक्षा तिवारी ,मृणाली पान्डेय और विपिन यादव का चयन हो चुका है ।एफटीआईआई में रंग कर्मियों के चयन से पूरे देश से बधाइयों का संदेश आ रहा है। गोरखपुर के रंगकर्मी इनके चयन से उत्साहित हैं। विगत 5 वर्षों से अभियान थिएटर ग्रुप के डायरेक्टर श्री नारायण पान्डेय के निर्देशन और नेतृत्व में  अफ्फान नवाब और प्राणेश ने गगन दमामा बाज्यो, आत्मीयता, संघम, शरणम्, गच्छामि,  ताजमहल का टेंडर ,टीन टप्पर, सुभागी,   लहरों के राजहंस, जिस लाहौर नहीं देख्या ,शबरी ,ताजमहल का टेंडर,नीयत, नेपथ्य राग सहित कई नाटकों में काम किया है। इनके चयन से उत्साहित होकर अभियान थिएटर ग्रुप के डायरेक्टर श्री नारायण पांडे ने कहा है कि  पूरे देश में गोरखपुर के रंगमंच और रंग कर्मियों की प्रतिष्ठा बढ़ी है। निश्चित रूप से रंगमंच का वर्तमान अपने स्वर्णिम दौर से गुजर रहा है ।इससे नवोदित रंग कर्मियों को प्रेरणा मिलेगी ।इनके चयन से प्रसन्नता जाहिर करते हुए इन कर्मियों को श्री नारायण पांडे, रविशंकर खरे, संजय उपाध्याय, डॉ हर्षवर्धन राय, प्रोफ़ेसर हर्ष कुमार सिन्हा, हरिप्रसाद सिंह, सुरेश शर्मा, कुमार दास की.एन., कन्हैया कैथवास आदि सैकड़ों लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय