अध्यक्ष जिला पंचायत उषा सिंह ने किया अस्थाई गोशाला का उद्घाटन

 


अध्यक्ष जिला पंचायत उषा सिंह ने किया अस्थाई गोशाला का उद्घाटन


क्षेत्र के किसानों के लिए सौगात:-एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह


आंवारा पशुओं को गौशाला में सुरक्षित रखा जाएगा:- उप जिलाधिकारी विदुषी सिंह


बल्दीराय,सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 

रिपोर्ट:- राहुल मिश्र 


 विकास खंड बल्दीराय की ग्राम पंचायत कुवांसी बड़ा डांड़ में 30 लाख की लागत से निर्मित अस्थाई गोशाला का शुभारंभ किया गया।मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह,विशिष्ट अतिथि एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह,विधायक सुरेश पासी,ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह व बीडीओ सत्य नारायण सिंह ने हवन पूजन व फीता काटकर गोशाला का शुभारंभ किया।दस एकड़ में लगभग 30 लाख रुपये की लागत से बनी गोशाला का निरीक्षण कर ग्राम प्रधान अमरीका देवी के कार्य की सभी ने सराहना की।




तहसील क्षेत्र कुवासी बड़ा डांड़ कस्बे में शुक्रवार को अस्थाई गोशाला के उद्घाटन के दौरान  एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि क्षेत्र में खेतों में घूमकर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले जानवरों को गोशाला में लाने की अपील की। 

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने केंद्र व प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों सरकारें बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के साथ चलकर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि गाय हमारी माता है, इसकी रक्षा करना हमारा व्यक्तिगत कर्तव्य है। उप जिलाधिकारी विदुषी सिंह ने कहा कि क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं के लिए अस्थाई गोशाला बनाई गई है। आप लोग बीडीओ व ईओ से मिलकर उन पशुओं को गोशाला में भेज दें। उन्होंने कहा कि  गोशाला में क्षेत्र के पशु रखे जाएंगे, इसमें अगर कोई दिक्कत आती है तो मुझे अवगत कराया जाए।


इस अवसर पर भाजपा नेता हिंदेश सिंह,प्रधान बलराम यादव, बजरंग सिंह,जिला पंचायत सदस्य नरेश चंद्र उपाध्याय दीपू,जिला पंचायत सदस्य हंसराज,जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव,प्रधान प्रतिनिधि शुभम सिंह,श्यामधर सिंह,तिलक राज सिंह,श्याम प्रीत,लेखाकर सत्य नारायण गौतम,महेंद्र सिंह,राय भानुप्रताप सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी जुबेर अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय