मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने मनाया जश्न, बांटी मिठाई


 मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने मनाया जश्न, बांटी मिठाई

मिल्कीपुर अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 

रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी 


 चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद मिल्कीपुर अधिवक्ता संघ की ओर से इसरो के वैज्ञानिकों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। खुशी से लवरेज अधिवक्ताओं ने मिठाइयां बाटी और एक दूसरे को बधाई दी। अधिवक्ताओं ने समवेत स्वर में भारत को विश्व गुरु की संज्ञा देते हुए 23 अगस्त 2023 का शुभ दिन इतिहास में स्वर्णाक्षरो में अंकित होने की बात कही। बृहस्पतिवार को मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय स्थित अधिवक्ता सभागार में 12 रजिस्ट्रेशन मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं की एक बैठक हुई जहां मौजूद तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता ने चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग को लेकर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि यह दिन हम भारतवासियों के लिए गौरव का दिन है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला ने कहा कि आने वाले कल की पीढ़ियां गौरव में दिन के इतिहास को याद करेगी और उन्हें इतिहास के पन्नों में यह दिन गौरव में क्षण के रूप में उल्लिखित मिलेगा। इस मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने भारत के वैज्ञानिकों की प्रशंसा करते हुए उन्हें सराहा और कहा कि उनके अथक मेहनत और लग्न का परिणाम है कि आज भारत पूरे विश्व में शीर्ष पर गिना जा रहा है। सभागार में मौजूद भी कार्यक्रम को संबोधित किया इस मौके पर खुशी से गदगद अधिवक्ताओं ने परस्पर एक दूसरे को मिठाई खिलाई और गले मिलकर बधाईयां दी। इस मौके पर संगठन के वरिष्ठ अधिवक्ता शंभू नाथ तिवारी, पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव, खुशीराम पांडे, जितेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, दयानंद पांडे, प्रहलाद तिवारी, स्वामीनाथ उपाध्याय, रमेश पांडे, किशोर कुमार तिवारी, राशिद हुसैन, अंसार अहमद, दुर्गा प्रसाद मिश्र सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय