खिहारन में आयोजित तबलीगी इज्तेमा में बताई गई दीन-ईमान की बातें

 


खिहारन में आयोजित तबलीगी इज्तेमा में बताई गई दीन-ईमान की बातें


मिल्कीपुर-अयोध्या।आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क 

रिपोर्ट:- वेद प्रकाश तिवारी 


 मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत खिहारन में तबलीगी इज्तेमा का आयोजन किया गया।तबलीगी इज्तेमा में मुस्लिम उलेमाओं ने बड़ी संख्या में मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए दीन और ईमान की बातें बताई।खिहारन गांव स्थित अहद पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित तबलीगी इज्तेमा में लखनऊ मरकज एवं फैजाबाद मरकज से आए उलेमाओं ने दीन और ईमान की बात बताते हुए नौजवान पीढ़ी को नशाखोरी से बचने,इल्म हासिल करने तथा ईमान की राह पर चलने के लिए पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलने की बात बताई।


इज्तेमागाह में विशाल लंगर का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम के संयोजक अहद पब्लिक स्कूल के प्रबंधक नौशाद अहमद खान रहे। कार्यक्रम का संचालन मौलाना हाजी अशरफ तथा अध्यक्षता मौलाना अब्दुल करीम ने किया।कार्यक्रम में दूर-दूर से आए उलेमाओं का स्वागत ग्राम प्रधान अजीत मौर्य की अगुवाई में किया गया। तबलीगी इज्तेमा को संपन्न कराने में महताब खान शिब्लू,ज़फर सईद खान,हाजी हनीफ,ताज मुहम्मद,सुल्तान खान,मुश्ताक अंसारी,ज़ाहिद हुसैन,पूर्व प्रधान राज कुमार यादव आदि का विशेष योगदान रहा।तबलीगी इज्तेमा में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय